शिअद, 'आप' व शिवसेना नेताओं सहित 20 पर केस

करीब दो दिन पहले लुधियाना चंडीगढ़ मार्ग पर अपनी दुकानें खुलवाने को लेकर जाम लगाने वाले कुछ दुकानदारों व उनकी हिमायत करने वाले 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:06 PM (IST)
शिअद, 'आप' व शिवसेना नेताओं सहित 20 पर केस
शिअद, 'आप' व शिवसेना नेताओं सहित 20 पर केस

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

करीब दो दिन पहले लुधियाना चंडीगढ़ मार्ग पर अपनी दुकानें खुलवाने को लेकर जाम लगाने वाले कुछ दुकानदारों व उनकी हिमायत करने वाले 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है उन में शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हैं।

इन नेताओं में अकाली दल के पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनीयां, इंद्रेश जैदका, पदम कुमार, परमजीत सिंह ढिल्लों, तेजिदर सिंह गरेवाल, श्रीराम खुल्लर, सोनू खुल्लर, इंद्रजीत कंग, लखबीर सिंह, गुरमीत सिंह लंबरदार, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान व मौजूदा पार्षद लाला मंगत राय, हरदीप सिंह, सोनी खान, बंत सिंह, डा. जगेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज जगतार सिंह, शंकर कल्याण, गगनदीप शर्मा व शिवसेना के प्रधान रमन वडेरा और सचिन के नाम शामिल हैं।

दुकानें खुलवाने को लेकर दुकानदारों द्वारा लुधियाना- चंडीगढ़ रोड पर धरना लगा कर सड़क जाम करने का पता चलते ही समराला पुलिस स्टेशन के एसएचओ कुलवंत सिंह मौके पर पहुंच कर उन्होंने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की, मगर दुकानदार व उन के हिमायती अपनी मांग पर अड़े रहे।

पर्चा से डरने वाले नहीं : ढिल्लों

दुकानदारों के पक्ष में जगजीवन सिंह खीरनीयां व परमजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कैप्टन सरकार तानाशाही पर उतर आई है। लोगों के हक में खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ ही पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। पर वे डरने वाले नहीं हैं।

दुकानदारों में आक्रोश

दूसरी तरफ दुकानदारों व उन के हिमायतियों पर हुए पर्चे दर्ज का पता चलते ही दुकानदारों रोष पैदा हो गया। उन्होंने मीटिग करके फैसला किया कि सात मई को दोपहर 12 बजे तक रोष स्वरूप बाजार बंद रखा जाएगा। फैसला किया कि सुबह नौ बजे गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिद सिंह में इकठे होकर वहां से चल कर पुलिस के खिलाफ पुलिस स्टेशन के सामने रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी