गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडरों से निकाल लेते थे गैस, पुलिस की छापामारी

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर थाना मेहरबान की पुलिस और सीआइए-2 की टीम ने गांव बाजड़ा स्थित अमन गैस एजेंसी के गोदाम में बुधवार को छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:15 AM (IST)
गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडरों से निकाल लेते थे गैस, पुलिस की छापामारी
गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडरों से निकाल लेते थे गैस, पुलिस की छापामारी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर थाना मेहरबान की पुलिस और सीआइए-2 की टीम ने गांव बाजड़ा स्थित अमन गैस एजेंसी के गोदाम में बुधवार को छापामारी की। पुलिस ने 170 सिलेंडर, चार लोडिग आटो रिक्शा, गैस भरने वाली बंसरी, डिजिटल कंडा जब्त किया है। पुलिस को देख मौके से एजेंसी के कारिदे भाग गए।

एसीपी वेस्ट दविदर चौधरी ने बताया कि शिकयत मिली थी कि एजेंसी से ग्राहकों को जाने वाली गैस कम निकल रही है। कारिदे गोदाम में सिलेंडरों से गैस निकाल कर दूसरे सिलेंडरों में भर कर बेच रहे हैं। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसमें गोलमाल में अमन गैस एजेंसी के मालिक का भ हाथ है या कारिदे खुद इस काम में लगे हुए थे इसकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी