लुधियाना में वाहन चोरी करने वाले गैंग व कबाड़ियों की तलाश में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

शहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग तथा उन्हें खरीदने वाले गैंग के 4 सदस्यों पर थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। पुलिस आराेपिताें के खिलाफ शिकंजा कस रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:25 PM (IST)
लुधियाना में वाहन चोरी करने वाले गैंग व कबाड़ियों की तलाश में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला
वाहन चोरी करने वाले गैंग की तलाश में पुलिस। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। शहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग तथा उन्हें खरीदने वाले गैंग के 4 सदस्यों पर थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपितों की पहचान ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर निवासी सुरिंदर कुमार, इंद्रजीत ठाकुर, भूरा कबाड़िया तथा सोनू कबाड़िया के रूप में हुई।

एएसआइ शौकीन सिंह को शनिवार गुप्त सूचना मिली थी कि सुरिंदर कुमार तथा इंद्रजीत ठाकुर शहर के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी करने का काम करते हैं। जिसे वो भूरा व साेनू कबाड़िया को बेच देते हैं। दोनों उन वाहनों को तोड़ फोड़ कर उनके पुर्जे निकाल लेते हैं। जिन्हें वो आगे महंगे दाम पर बेच देते हैं।

आज भी सुरिंदर और इंद्रजीत चोरी की एक्टिवा स्कूटर नंबर पीबी10एफएल 8490 पर सवार होकर घूम रहे हैं। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने विश्वकर्मा चौक पर नाकाबंदी कर ली। मगर दोनों लोग पुलिस के हाथ नहीं लगे। इंस्पेक्टर बराड़ ने कहा कि आरोपितों पर केस दर्ज करके उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-पंजाब की एक बेटी की छोटे से जीवन की दर्द भरी कहानी, अंत में लिखा... बच्चे पाल नहीं सकते तो पैदा भी न करें

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती व नाबालिग लापता

शहर के विभिन्न इलाकों से एक युवती व नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। उनकी तलाश के दौरान पता चला कि उनमें से युवती को एक युवक ने अगवा कर लिया है। अब संबंधित थानों की पुलिस ने युवक समेत दो लाेगों के खिलाफ दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में Dada Motors के अकाउंटेंट ने उड़ाए 49 लाख, घरवालों के खाते में डाल देता था कार ग्राहकों से मिली राशि

यह भी पढ़ें-युवा कांग्रेस देहात जगराओं के प्रधान समेत नौ के खिलाफ मारपीट का केस, जानें क्या है मामला

chat bot
आपका साथी