एंटी स्मगलिंग सेल और कर एवं आबकारी विभाग ने 40 दिन में 8.8 लाख लीटर शराब पकड़ी

आबकारी विभाग ने अब तक 4390 जगह रेड कर 202 एफआइआर दर्ज करवाई हैं और 209 व्यक्तियों को नामजद किया गया।

By Edited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:45 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:14 AM (IST)
एंटी स्मगलिंग सेल और कर एवं आबकारी विभाग ने 40 दिन में 8.8 लाख लीटर शराब पकड़ी
एंटी स्मगलिंग सेल और कर एवं आबकारी विभाग ने 40 दिन में 8.8 लाख लीटर शराब पकड़ी

लुधियाना, जेएनएन : पुलिस टीमों की ओर से अब शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। एंटी स्मगलिंग सेल और कर एवं आबकारी विभाग ने 40 दिन में 8.8 लाख लीटर से भी ज्यादा अवैध शराब पकड़ी है। डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ही यह बरामदगी हुई। इसके अलावा अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी जब्त किए गए।

आबकारी विभाग के अनुसार अब तक 4390 जगह रेड कर 202 एफआइआर दर्ज करवाई हैं और 209 व्यक्तियों को नामजद किया गया। इस दौरान 3697.5 लीटर शराब और 42,637.49 लीटर नाजायज शराब जब्त की जबकि 8.8 लाख लीटर लाहन नष्ट की गई। इससे एक दिन पहले ही पुलिस ने अलग-अलग जगहों से महिला समेत चार लोगों को काबू कर उनसे 106 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एंटी स्मगलिंग सेल एएसआइ संसार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ आजाद नगर में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आजाद नगर का एक युवक घर के बाहर स्कूटर में रखकर शराब बेचता है। जिस पर आरोपित को काबू कर उससे 70 बोतल शराब बरामद कर थाना जोधेवाल में केस दर्ज किया गया।

आरोपित की पहचान संदीप कुमार निवासी आजाद नगर के तौर पर हुई है। थाना सदर से एएसआइ परमजीत सिंह ने घुम्मन कॉलोनी सुआ रोड से भोला सिंह निवासी गांव थरीके को 14 बोतल शराब के साथ काबू कर केस दर्ज किया। थाना हैबोवाल पुलिस ने प्रेम विहार जस्सियां रोड के हेमंत कुमार को 12 बोतल शराब के साथ काबू कर केस दर्ज किया है। थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने गुरु अर्जुन देव नगर निवासी अमरजीत कौर को उसके घर से ही 10 बोतल शराब के साथ काबू केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी