क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दर्ज किए केस

पुलिस ने क‌र्फ्यू एवं लाकडाउन के उल्लंघन में सख्ती की है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:09 PM (IST)
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दर्ज किए केस
क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दर्ज किए केस

संस, लुधियाना : पुलिस ने क‌र्फ्यू एवं लाकडाउन के उल्लंघन में सख्ती की है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना दुगरी के जवद्दी इलाके में इंटीरियर डिजाइनर की दुकान खोलने पर जनकपुरी निवासी मुहम्मद हनीफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर छह के इलाके में ढाबा खोलने के आरोप में उसके मालिक रवि को काबू किया है। रवि इलाके में नेगी ढाबा चलाता है। इसके अलावा थाने के इलाके विश्वकर्मा कालोनी मेन मार्केट में टोनी एवं बजाज करियाना स्टोर खोलकर ग्राहकों को सामान बेचने पर अमरीक सिंह एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थाना हैबोवाल के ज्वाला चौक में बेवजह बाहर घूमने पर ज्वाला सिंह नगर निवासी आकाश पलटा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। थाना लाडोवाल के गांव हंबड़ां मेन रोड पर बिना मास्क के घूम रहे गांव चंगण निवासी रविदर सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी