जगराओं में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, अवैध शराब, नशीली गोलियां व गांजे समेत तीन गिरफ्तार

Smuggling in Ludhiana लुधियाना देहात के अधीन विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब नशीली प्रतिबंधित गोलियां और गांजा के समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:28 PM (IST)
जगराओं में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, अवैध शराब, नशीली गोलियां व गांजे समेत तीन गिरफ्तार
Smuggling in Ludhiana लुधियाना में पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जगराओं, जेएनएन। Smuggling in Ludhiana लुधियाना देहात के अधीन विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब, नशीली प्रतिबंधित गोलियां और गांजा के समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एंटी नारकोटिक्स सेल से एएसआइ रेशम सिंह ने बताया कि वे समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गांव कोठे रहलां डल्ला चुंगी पर मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली कि महेंद्र सिंह निवासी अगवाड रडा जगराओं पिछले लंबे समय से बाहरी राज्यों से शराब लेकर बेचने का धंधा करता है। उसने अब भी अपने घर में भारी मात्रा में शराब लेकर रखी हुई है। इस सूचना के आधार पर महेंद्र सिंह के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसके घर पर रेड करके 54 बोतल शराब मार्का सुपर हिम्मत सोंफ सेल फार यूटी चंडीगढ़ और 18 बोतल शराब फर्स्ट चॉइस सेल्फ और हरियाणा समेत उसे गिरफ्तार किया गया।

बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने बताया कि एएसआइ प्रीतम मसीह पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान शेरपुर चौक में मौजूद थे। वहां पर सूचना मिली की सोमबीर उर्फ बिट्टू निवासी गांव कासामाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश तत्काल निवासी किराएदार सुखा सिंह निवासी नजदीक भूरी वाला गुरुद्वारा बड़ी हैबोवाल लुधियाना पिछले लंबे समय से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचने का धंधा है। वह आज गोलियां बेचने के लिए लंडे फाटकों से कोठे आठ चक्क वाले रास्ते से गांव गालिब की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टी प्वांइट कोठे अठ चक्क में नाकाबंदी करके उसे 130 गोलियां कैरी सोमा, 450 कैप्सूल पारवनर और 12 शीशी कोरेक्स समेत उसे गिरफ्तार करके थाना सिटी जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह थाना दाखा से एएसआइ ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत मेन चौक मंडी मुल्लापुर में मौजूद थे।

वहां पर सूचना मिली थी अनवर निवासी रविदास नगर मंडी मुल्लापुर जोकि पान बीड़ी का खोखा चलाता है। भारी मात्रा में गांजा बाहरी राज्यों से लेकर अपने खोखे पर पुड़ी बना कर ग्राहकों को बेच रहा है। वे आज भी लुधियाना से गांजा लेकर बस में मंडी मुल्लापुर आ रहा हैं। इस सूचना पर रोड पर जांगीपुर रोड की प्वांइट पर नाकाबंदी करके उसे 500 ग्राम गांजा और 6200 रुपए ड्रग मणि के साथ गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना दाखा में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी