लुधियाना में नहीं थम रही अवैध शराब की तस्करी, 24 घंटे में छह स्मगलर गिरफ्तार, दाे फरार

लुधियाना में अवैध शराब की तस्करी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। पुलिस की एंटी स्मगलिंग सेल टीम तस्कराें के ठिकानाें पर लगातार छापेमारी कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:16 PM (IST)
लुधियाना में नहीं थम रही अवैध शराब की तस्करी, 24 घंटे में छह स्मगलर गिरफ्तार, दाे फरार
लुधियाना में नहीं थम रही अवैध शराब की तस्करी, 24 घंटे में छह स्मगलर गिरफ्तार, दाे फरार

लुधियाना, जेएनएन। बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे। उनके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पुलिस की एंटी स्मगलिंग सेल टीम ने सतलुज दरिया के बांध पर दबिश देकर 135 लीटर अवैध शराब बरामद की। मौके पर गांव भोलेवाल जदीद निवासी लखवीर सिंह तथा कुलवंत सिंह फरार हो गए। उनके खिलाफ थाना लाडोवाल में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

थाना दुगरी पुलिस ने जवद्दी नहर के पास दबिश स्कूटर सवार दो लोगों को 36 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान डा. अंबेडकर नगर निवासी अविनाश कुमार तथा प्रदीप कुमार के रूप में हुई। थाना मोती नगर पुलिस ने शेर पुर के 100 फुटा रोड पर नाकाबंदी करके स्कूटर सवार को 24 बोतल शराब के साथ काबू किया। एएसअाई चरण सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान बाबा दीप सिंह नगर की गली नंबर 8 निवासी साहिल के रूप में हुई।

पुलिस की एंटी स्मगलिंग सेल टीम ने जमालपुर की आलूवालिया कॉलोनी में दबिश देकर स्कूटर पर 12 बोतल शराब लेकर जा रहे गांव जमालपुर निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना जमालपुर में केस दर्ज किया गया। थाना दुगरी पुलिस ने पनेसर चौक में नाकाबंदी करके 12 बोतल शराब के साथ दुगरी फेस-1, अर्बन इस्टेट, एनआइजी फ्लैट निवासी कमलजीत सिंह को गिरफ्तार किया। थाना कूमकलां पुलिस ने गांव माहल घुमाणा निवासी सुखदेव सिंह के ठिकाने पर दबिश देकर उसे 15 लीटर लाहन के साथ काबू किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी