लुधियाना के जगराओं में ग्राहक को सप्लाई देने जा रहा तस्कर दबोचा, चार क्विंटल भुक्की बरामद

लुधियाना में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। पुलिस इन तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीआइए स्टाफ ने इनोवा गाड़ी में भुक्की ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके चार क्विंटल भुक्की बरामद की।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:17 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में ग्राहक को सप्लाई देने जा रहा तस्कर दबोचा, चार क्विंटल भुक्की बरामद
लुधियाना में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे है।

जगराओं, हरविंदर सिंह सग्गू। सीआइए स्टाफ की पुलिस पार्टी की ओर से इनोवा गाड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी में भुक्की ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से चार क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद की गई है। एसआइ चमकौर सिंह ने बताया कि वे एएसआइ हरप्रीत सिंह व पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग के दौरान टी प्वाइंट गांव लोहटबद्दी में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   लुधियाना में विधायक बैंस ने गुरु नानक कालोनी व शहीद करनैल सिंह नगर में सुनी लोगों की समस्याएं


इस दौरान उन्हें शाम के समय सूचना मिली कि जगप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी, गुरप्रीत सिंह उर्फ बंटी और बलजीत सिंह उर्फ मीता निवासी गांव झनेर थाना संदौड जिला संगरूर मिलकर बड़े स्तर पर भुक्की चुरा पोस्त बेचने का धंधा करते हैं। उक्त तीनों आरोपित बाहरी राज्यों से सस्ते दाम पर भुक्की चुरा पोस्त लाकर रायकोट के क्षेत्र में बेचते हैं और रविवार शाम को जगप्रीत सिंह गोल्डी प्राइवेट गाड़ी महिंद्रा पिकअप में भुक्की चुरा पोस्त लेकर मोहाली खुर्द से कच्चे रास्ते गांव रछीन से गांव बडूंदी को आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  Ludhiana Corona Vaccination: दयानंद मेडिकल कालेज में वैक्सीनेशन शुरू, प्रिंसिपल डा. संदीप ने लगवाया टीका

मिली सूचना पर नाकाबंदी करके आरोपित जगप्रीत सिंह गोल्डी को महिंद्रा पिकअप गाड़ी में चार क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसके दूसरे साथियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी