पार्क में जुआ खेल रहे 11 लोग चार लाख नकदी के साथ काबू

पुलिस के एंटी स्मगलिग सेल ने दुगरी के फ्लावर चौक के पास जुआ खेल रहे 11 लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:30 AM (IST)
पार्क में जुआ खेल रहे 11 लोग चार लाख नकदी के साथ काबू
पार्क में जुआ खेल रहे 11 लोग चार लाख नकदी के साथ काबू

जागरण संवाददाता लुधियाना : पुलिस के एंटी स्मगलिग सेल ने दुगरी के फ्लावर चौक के पास जुआ खेल रहे 11 लोगों को काबू किया है। पुलिस ने उनसे चार लाख सात हजार एक सौ रुपये बरामद किए हैं। उनके खिलाफ थाना दुगरी में मामला दर्ज किया गया।

एंटी स्मगलिग सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि आरोपितों की पहचान अश्वनी कुमार निवासी मॉडल टाउन, अरुण कुमार निवासी दुर्गा पुरी हैबोवाल कलां, हरिदर सिंह निवासी किदवई नगर, महेंद्र कुमार निवासी जनता नगर, संजीव गुप्ता निवासी मिलरगंज, सतपाल सिंह निवासी जनकपुरी, कमलप्रीत सिंह निवासी किदवई नगर, नवीन कुमार निवासी हैबोवाल, उमेश कुमार निवासी मॉडल टाउन, नवतेज सिंह निवासी दुगरी, हरीश कुमार निवासी बाजवा नगर और मनजीत सिंह निवासी अमर नगर के तौर पर हुई है।

वहीं टायर मार्केट स्थित चाय की दुकान की आड़ में दड़ा सट्टा लगा रहे चार लोगों को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई। एएसआइ राजिंदर सिंह व गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान इस्लाम गंज निवासी जॉनी, हरजीत सिंह, प्रताप नगर निवासी उदय प्रकाश तथा प्रेम नगर निवासी विजय के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित टायर मार्केट स्थित राजू टी स्टाल में दड़ा सट्टा लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश देकर जौनी व उदय को 3500 रुपये, जबकि हरजीत व विजय को पांच हजार रुपये की नकदी के साथ काबू कर लिया गया। बता दें कि पुलिस की तरफ से अब संट्टा लगाने वालों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी