बैंक मैनेजर बन सुनार को ठगने वाला काबू, सोने की अंगूठियां बरामद

कुछ दिन पहले माछीवाड़ा के प्रसिद्ध ज्वेलर को बैंक मैनेजर बन सोने के गहने ठगने वाले मोंटू जैन निवासी हैबोवाल लुधियाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:43 PM (IST)
बैंक मैनेजर बन सुनार को ठगने वाला काबू, सोने की अंगूठियां बरामद
बैंक मैनेजर बन सुनार को ठगने वाला काबू, सोने की अंगूठियां बरामद

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना) : कुछ दिन पहले माछीवाड़ा के प्रसिद्ध ज्वेलर को बैंक मैनेजर बन सोने के गहने ठगने वाले मोंटू जैन निवासी हैबोवाल लुधियाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे दो सोने की अंगूठियां भी बरामद कर ली गई हैं। जांच अधिकारी सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि मोंटू जैन ने शहर के एक सुनार को वाट्सएप से काल की कि वह बैंक का मैनेजर बोल रहा है, जिसने सोने की दो अंगूठियां खरीदनी हैं। इसके बाद उसने वाट्सएप पर ही सोने की अंगूठियां पसंद की और सुनार को कहा कि वह बैंक में आ कर गहने देकर अपनी बनती अदायगी ले जाए। सुनार जब बैंक के बाहर पहुंचा तो वहां भीड़ होने के कारण मैनेजर को अंदर आने के लिए फोन किया तो उसने कहा कि बैंक के बाहर कार खड़ी है, उसे गहने पकड़ा दे और बनती राशि बैंक अंदर आ कर ले जाए। सुनार ने दोनों सोने की अंगूठियां कार चालक को पकड़ा दीं और जब बैंक के अंदर मैनेजर के पास गया तो उसे ठगी का पता चला। सुनार की शिकायत पर जांच करते हुए मोंटू को गिरफ्तार कर उससे दो सोने की अंगूठियां जिन की कीमत एक लाख रुपए बनती है, वह बरामद कर ली हैं। जांच में पता चला है कि वह कई शहरों में भी इस तरह की ठगी कर चुका है।

chat bot
आपका साथी