लुधियाना के सतलुज दरिया में माइनिंग विभाग के साथ पुलिस की दबिश, रेत चोरी कर रहा माफिया फरार

गांव कुतबेवाल से सटे सतलुज दरिया में माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ दबिश दी जिसे देखकर वहां से रेत चोरी कर रहे रेत माफिया के दो लोग फरार हो गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:51 AM (IST)
लुधियाना के सतलुज दरिया में माइनिंग विभाग के साथ पुलिस की दबिश, रेत चोरी कर रहा माफिया फरार
लुधियाना के सतलुज दरिया में माइनिंग विभाग के साथ पुलिस की दबिश, रेत चोरी कर रहा माफिया फरार

लुधियाना, जेएनएन।  गांव कुतबेवाल से सटे सतलुज दरिया में माइनिंग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ दबिश दी, जिसे देखकर वहां से रेत चोरी कर रहे रेत माफिया के दो लोग फरार हो गए। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अब उनके खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ जनक राज ने बताया कि उक्त केस जिला माइनिंग विभाग के एसडीओ बलविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कुतबेवाल में सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग का काम चल रहा है। इस पर एएसआइ मेहर सिंह तथा एएसआइ इंद्रजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व माइनिंग टीम को देख कर दो अज्ञात व्यक्ति रेत से भरा बिना नंबर वाला स्वराज ट्रैक्टर तथा ट्रॉली छोड़ कर फरार हो गए।

दिखावे के लिए रखा कंडा, पर्ची पर सरकारी मुहर नहीं

दैनिक जागरण टीम ने जब उस जगह का दौरा किया तो पाया कि खनन माफिया ने वहां रेत के काफी ऊंचे ढेर लगाकर रखे थे। खास बात यह है कि सरकार की ओर से किसी को रेत डंप करने की आज्ञा नहीं है। रेत को पॉकलेन के जरिए टिप्परों पर लोड किया जा रहा था।

वहां दिखावे के लिए एक कंडा लगाया गया है। मगर वो काम नहीं करता। विभाग की ओर से एक गाड़ी में 15 टन से ज्यादा रेत लोड नहीं की जा सकती। मगर वहां 40 से 50 टन रेत लोड की जा रही थी। टिप्पर वालों को जो पर्ची दी जा रही थी, उस पर सरकारी मोहर नहीं और वो मान्य नहीं, मगर फिर भी टिप्परों पर रेत ले जाना जारी है। इसकी चेकिग तक नहीं हो रही।

नियमों का उल्लंघन करने पर पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स पर केस

बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन करने वाले पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्यों पर थाना आठ की पुलिस ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। एएसआइ नसीब ङ्क्षसह ने बताया कि मंगलवार को सूचना थी कि पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्य बस स्टैंड पर बिना शारीरिक दूरी बनाए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जांच में ये बात सही पाई गई है और केस दर्ज कर लिया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी