सीटी यूनिवर्सिटी ने 25 फार्मासिस्ट्स को किया सम्मानित

सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ फार्मासियूटीकल साइंस ने दा पंजाब स्टेट फार्मेसी अफसर एसोसिएशन पीएसपीओए व एसोसिएशन आफ फार्मासियूटीकल टीचर आफ इंडिया एपीटीआइ के सहयोग से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:45 AM (IST)
सीटी यूनिवर्सिटी ने 25 फार्मासिस्ट्स को किया सम्मानित
सीटी यूनिवर्सिटी ने 25 फार्मासिस्ट्स को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जगराओं

सीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ फार्मासियूटीकल साइंस ने दा पंजाब स्टेट फार्मेसी अफसर एसोसिएशन पीएसपीओए व एसोसिएशन आफ फार्मासियूटीकल टीचर आफ इंडिया एपीटीआइ के सहयोग से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.हर्ष सदावरती ने सभी का स्वागत किया। समारोह में दा पंजाब स्टेट फार्मेसी अफसर एसोसिएशन के प्रधान नरिदर मोहन शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। स्कूल आफ फार्मासियूटिकल साइंस के प्रिंसिपल डा.सौरभ शर्मा ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान फार्मासिस्ट्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी दुनिया में इस कहर से संक्रमित मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। इतना ही उन्होंने अस्पतालों व घरों में बैठे मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं देकर सराहनीय काम किया है। इस दौरान 25 फार्मासिस्ट्स को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी