पेट्रोल-डीजल की खपत में आई 90 प्रतिशत की कमी, पंप मालिकों को उठाना पड़ रहा नुकसान

प्रशासन की ओर से जरूरी सामान की सप्लाई करने वालों को पेट्रोल मुहैया करवाने के लिए पंपों पर सेवाएं तो दी जा रही हैं लेकिन आवाजाही बिल्कुल बंद होने से पंप बंद की तरह हैं।

By SatpaulEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 08:59 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल की खपत में आई 90 प्रतिशत की कमी, पंप मालिकों को उठाना पड़ रहा नुकसान
पेट्रोल-डीजल की खपत में आई 90 प्रतिशत की कमी, पंप मालिकों को उठाना पड़ रहा नुकसान

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना के पेट्रोल पंप इन दिनों अपनी क्षमता का केवल सात से दस प्रतिशत व्यापार ही कर पा रहे हैं। कर्फ्यू के चलते भले ही अभी बाजार और ट्रांसपोर्टेशन बंद हैं, लेकिन इसका खमियाजा पेट्रोल पंपों को भारी नुकसान के साथ उठाना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से जरूरी सामान की सप्लाई करने वालों को पेट्रोल मुहैया करवाने के लिए पंपों पर सेवाएं तो दी जा रही हैं, लेकिन आवाजाही बिल्कुल बंद होने से पंप बंद की तरह हैं।

340 पेट्रोल पंप हैं लुधियाना जिले में 06 हजार लीटर रोजाना है फ्यूल की खपत 15 करोड़ रुपये का रोजाना बिकता था पेट्रोल-डीजल 07 से 10 प्रतिशत ही लॉकडाउन में रह गया कारोबार 1.25 से डेढ़ करोड़ का कारोबार ही कर पा रहे पंप

पेट्रोल-डीजल की खपत-पहले

1.40 लाख लीटर डीजल की थी खपत .60 लाख लीटर पेट्रोल की थी खपत

पेट्रोल-डीजल की खपत-अब

14 हजार लीटर ही डीजल की हो रही बिक्री 06 हजार की लीटर रह गई पेट्रोल की खपत

सतर्कता बरतना जरूरी

लुधियाना पेट्रोल पंप एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा के मुताबिक इस समय पूरे विश्व के लिए कठिन दौर है। हमारी सेल पिछले एक सप्ताह में सात से दस प्रतिशत रह गई है। ऐसे में हम देश और समाज के साथ हैं, अगर किसी को भी कोई आवश्यकता है तो हम उसका साथ देंगे।

नहीं कटेगा कर्मियों का वेतन

अशोक सचदेवा के मुताबिक हमारी सेल में गिरावट आई है, लेकिन इस दौर में भी हम किसी कर्मचारी का वेतन नहीं काटेंगे।

एक सप्ताह की औसत बिक्री

23 मार्च : 20 लाख

24 मार्च : 40 लाख

25 मार्च: 70 लाख

26 मार्च : 80 लाख

27 मार्च : 75 लाख

28 मार्च : 1 करोड़

29 मार्च : 1.25 करोड़ 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी