लुधियाना में कई सेंटरों पर वैक्सीन खत्म होने से निराश लौटे लोग, दूसरे दिन भी 14 हजार काे ही लगा टीका

मंगलवार को जिले में 155 जगहों पर लगाए गए कैंपों पर केवल 14 हजार 295 लोगों की वैक्सीनेशन हो पाई। रूरल में 5970 लोगों और अर्बन में 8325 लोगों को वैक्सीन लगी। लुधियाना रुरल की बात करें तो यहां 4129 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:30 AM (IST)
लुधियाना में कई सेंटरों पर वैक्सीन खत्म होने से निराश लौटे लोग, दूसरे दिन भी 14 हजार काे ही लगा टीका
लुधियाना में वैक्सीन की कमी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रोजाना तैंतीस हजार लोगों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने की राह में वैक्सीन की कमी अब आड़े आ रही है। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता आ चुकी है। यही वजह है कि पिछले सप्ताह लगातार तीन दिनों तक 24 हजार से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवा रहे थे। लेकिन, इस सप्ताह से वैक्सीनेशन का ग्राफ फिर से नीचे गिर गया है।

मंगलवार को जिले में 155 जगहों पर लगाए कैंपों पर केवल 14 हजार 295 लोगों की वैक्सीनेशन हो पाई। रूरल में 5970 लोगों और अर्बन में 8325 लोगों को वैक्सीन लगी। लुधियाना रुरल की बात करें तो यहां 4129 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज व 1434 लोगों काे कोवैक्सीन की पहली डोज लगी। वहीं लुधियाना अर्बन में 5159 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और 1158 लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों व इंडस्टी में वैक्सीन लगी। वैक्सीन लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में से 18 से 44 साल की उम्र के 7007 लोगों ने कोविशील्ड और 2551 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डाेज लगवाई।

हालांकि 45 से 60 साल की उम्र के 2427 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 610 लोगों को पहली डोज लगी। हालांकि वैक्सीन लगवाने के लिए 20 हजार से अधिक लोग सेंटरों पर पहुंचे। लेकिन ज्यादातर सेंटरों पर दोपहर 12 बजे से पहले ही वैक्सीन खत्म होने से लोगों काे निराश लौटना पड़ा। दोपहर बारह बजे के करीब जो लोग सेंटरों पर पहुंचे थे, उन्हें अगले दिन आने के लिए कहकर लौटा दिया गया। इनमें बुजुर्ग भी शामिल थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. पुनीत जुनेजा ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की 15 हजार के करीब डोज ही थी। सारी डोज लग गई। वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता न होने की वजह से पिछले तीन दिनों से वैक्सीनेशन के आंकड़े में कमी आई है।

chat bot
आपका साथी