सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने की अपील

गांव काउंके कलां के सरकारी कन्या हाई स्कूल पत्ती शाम सिंह में स्कूल दर्शन प्रोग्राम के तहत लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने पर सरकार की ओर से मिल रही सुविधाएं संबंधी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:20 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने की अपील
सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने की अपील

जागरण संवाददाता, जगराओं

गांव काउंके कलां के सरकारी कन्या हाई स्कूल पत्ती शाम सिंह में स्कूल दर्शन प्रोग्राम के तहत लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने पर सरकार की ओर से मिल रही सुविधाएं संबंधी जागरूक किया गया। स्कूल प्रमुख राजिदर सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूल स्मार्ट स्कूल बन रहे हैं। उन्होंने स्कूल में साइंस, मैथ पार्क, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, आरओटी लैब, आर्ट रूम, स्मार्ट क्लासरूम, मैथ लैब, अंग्रेजी कार्नर, सोशल स्टडी कार्नर, स्पो‌र्ट्स रूम, पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता कार्नर, मिड डे मील व खेल ग्राउंड आदि को दिखाकर नगर निवासियों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिल करवाने की अपील की। स्कूल मुखी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में जहां बच्चों व अभिभावकों की आर्थिक लूट होती है। वहीं सरकारी स्कूलों में फ्री पढ़ाई, वर्दी, वजीफे व सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस मौके पर मास्टर महिदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, एकम सिंह, रछपाल कौर, तेजिदर कौर,हरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, वीना रानी, अमनदीप कौ, राधा रानी, शुभलक्ष्मण कौर, कुलदीप कौर, शबनम रत्न सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी