Happy Eid-ul-Fitr 2020: ईद पर अदा की नमाज, फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग का रखा ख्‍याल

देशभर में ईद मनाई जा रही है। महानगर में मुस्लिम भाईचार के परिवारों ने ईद उल फ‍ितर की नमाज अदा की।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:49 PM (IST)
Happy Eid-ul-Fitr 2020: ईद पर अदा की नमाज, फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग का रखा ख्‍याल
Happy Eid-ul-Fitr 2020: ईद पर अदा की नमाज, फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग का रखा ख्‍याल

लुधियाना, जेएनएन। लॉकडाउन-4 के बीच लुधियाना में ईद का त्‍योहार धूमधाम से मनाया। मुस्लिम भाईचारे ने एक दिन पहले ही ईद के त्‍योहार की पूरी तैयारियां कर ली थीं। सोमवार सुबह सभी मुस्लिम भाइयों ने तैयार होकर अपने घर में ही शारीरिक दूरी बनाते हुए नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और घर में बनी मिठाइयां अन्य पकवान बांटे।

ईद के मौके पर पर बच्‍चों ने नए कपड़े पहने और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। बहुत से लोगों ने घर पर रहकर ही ईद के त्‍योहार की खुशियां मनाई। शहर की कई मस्जिदों के बाहर भी शारीरिक दूरी का पालन कर नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद फील्ड गंज में शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अगुवाई में नमाज अदा की गई।

इसके साथ ही हंवड़ा रोड, शिवपुरी, किदवई नगरख्‍ सूफियां बाग, ग्‍यासपुरा, शेरपुर आदि जग‍हों पर मस्जिद के बाहर फ‍िजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन कर नमाज अदा की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ईद की चहल-पहल नहीं देखी गई। कोरोना वायरस के डर के कारण बाजारों में भी चहल-पहल कम रही और लोगों ने कम खरीदारी की। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी