लुधियाना में युवती के शोर मचाने पर लोगों ने झपटमार को दबोचा, दो साथी मोटरसाइकिल पर हुए फरार

लुधियाना में भाई बाला चौक इलाके में युवती का मोबाइल झपट रहे तीन में से एक बदमाश को लोगों ने माैके पर ही पकड़ लिया। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके उसके फरार हुए दोनों साथियों की तलाश में दबिश देना शुरू किया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:50 PM (IST)
लुधियाना में युवती के शोर मचाने पर लोगों ने झपटमार को दबोचा, दो साथी मोटरसाइकिल पर हुए फरार
लुधियाना में लोगों ने झपटमार को दबोचा।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में भाई बाला चौक इलाके में युवती का मोबाइल झपट रहे तीन में से एक बदमाश को लोगों ने माैके पर ही पकड़ लिया। उसकी जम कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके उसके फरार हुए दोनों साथियों की तलाश में दबिश देना शुरू किया है। एएसआइ मेवा सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान मुलांपुर के आजाद नगर निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई। जबकि मुलांपुर के गऊशाला के पास रहने वाले मनीश कुमार तथा कमल की पुलिस को तलाश है।

यह भी पढ़ें- लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा

यह केस मुलांपुर के गांव रकबा निवासी जसविंदर कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार शाम 5.40 बजे वो अपने काम से छुट्टी करके बस में सवार होने के लिए माेबाइल पर अपनी सहेली से बात करते हुए भाई बाला चौक की और जा रही थी। जैसे ही वो पखोवाल रोड स्थित आरबीएल बैंक के पास पहुंची। उसी दौरान उक्त तीनों आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन लोगों ने अपना मोटरसाइकिल एक तरफ खड़ा कर दिया। उनमें से एक युवक उसकी तरफ आया। वो उसका ओपो कंपनी का मोबाइल छीन कर भागने लगा। उसी बीच जसविंदर ने शोर मचा दिया। जिस पर जमा हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया। जबकि उसके साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें- आखिर मंत्री आशु को क्यों आता है गुस्सा?, तरेरी आंखों वाली फोटो होती है सबसे ज्यादा वायरल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी