Ludhiana Coronavirus Vaccination: ओमिक्रोन के खतरे के बाद सर्तकता बढ़ी, एक दिन में 14 हजार लाेगाें ने लगवाई दूसरी डोज

Ludhiana Coronavirus Vaccination मंगलवार को जिले में 113 जगहों पर लगाएं गए कैंपों में 14 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें से 2900 लोगों ने पहली और 11 हजार लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। आंकड़ों से स्पष्ट है कि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:29 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:29 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: ओमिक्रोन के खतरे के बाद सर्तकता बढ़ी, एक दिन में 14 हजार लाेगाें ने लगवाई दूसरी डोज
लुधियाना के मॉडल टाउन में वैक्सीनेशन लगवाती युवती। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: ओमिक्राेन का खतरा मंडराते ही अब वैक्सीनेशन भी रफ्तार पकड़ने लगी है। खासकर, दूसरी डोज लगवाने के लिए अपने आप ही वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। जबकि नवंबर तक सेहत विभाग को लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए फोन करके मोटीवेट करना पड़ रहा था। इसके बाद भी लोग दूसरी डोज लगवाने को नहीं जा रहे थे। जिले में पिछले तीन दिनों से लगाएं जा रहे वैक्सीनेशन कैंपों में वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों में 80 प्रतिशत लोग वाे आ रहे हैं, जिनकी दूसरी डोज कई महीनों से पेंडिंग चल रही थी। ये लोग कोरोना के मामले कम होने की वजह से दूसरी डोज नहीं लगवा रहे थे। लेकिन जैसे ही ओमिक्रोन के मामले सामने आए, तो लाेग दूसरी डोज लगवाने के लिए आ रहे।

मंगलवार को जिले में 113 जगहों पर लगाएं गए कैंपों में 14 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें से 2900 लोगों ने पहली और 11 हजार लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। आंकड़ों से स्पष्ट है कि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले 6 दिसंबर को 96 जगहों पर लगाएं गए कैंपों में 14 हजार 182 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। जिसमें से 10 हजार 279 लोगों काे दूसरी डोज लगी, जबकि 3903 लोगों को पहली डोज लगी।

वहीं 4 दिसंबर को जिले 91 जगहों पर लगाएं गए वैक्सीनेशन कैंपों में 10 हजार 629 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। जिसमें से 8 हजार 63 लोग दूसरी डोज लगवाने वाले थे, वहीं 2 हजार 557 लोगों ने पहली डोज लगवाई।जबकि नवंबर के दाैरान विभाग की ओर से रोजाना लगाएं जाने वाले 150 से 200 वैक्सीनेशन कैंपों ज्यादातर दिनों में रोजाना चार से पांच हजार लोग वैक्सीन लगवाने के लिए रहे थे और इनमें से दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या आधी होती थी। हालांकि ओमिक्रोन की एंट्री के बाद दूसरी डोज लेने वालों की संख्या एकाएक बढ़ गइ है। सेहत विभाग के आंकड़ों की माने तो जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 26 लाख 30 हजार लोगों काे वैक्सीन लगनी है। जिसमें से 98.31 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 44.40 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग गइ है।

chat bot
आपका साथी