लुधियाना में कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर नहीं लगा लोगों को टीका, एक घंटे बिजली बंद रहने से हुई परेशानी

लुधियाना में कई वैक्सीनेशन सेंटरों में बिजली गुल होने के कारण कई घंटे वैक्सीनेशन नहीं हो पाई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि शुक्रवार को 8726 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। कोविशील्ड वैक्सीन की तीन हजार डोज बची है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:12 AM (IST)
लुधियाना में कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर नहीं लगा लोगों को टीका, एक घंटे बिजली बंद रहने से हुई परेशानी
लुधियाना में कई वैक्सीनेशन सेंटरों में बिजली गुल रहने से नहीं लगा लोगों को टीका।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना के कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। परेशानी उस समय बढ़ गई जब बिजली गुल होने के कारण कई घंटे वैक्सीनेशन नहीं हो पाई। मदर एंड चाइल्ड अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में भी एक घंटे तक बिजली बंद रहने से वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। जबद्दी अर्बन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में सुबह 10 से 11:30 बजे तक बिजली बंद रही। टीका न लगने पर लोग वैक्सीनेशन स्टाफ व पुलिस से बहस करते दिखे। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि शुक्रवार को 8,726 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। कोविशील्ड वैक्सीन की तीन हजार डोज बची है। कोवैक्सीन की छह हजार डोज बाकी है।

पहली डोज

60 साल से अधिक उम्र : 1170
45 से 59 साल की उम्र : 1636
हेल्थ केयर वर्कर : 60
फ्रंटलाइन वर्कर : 845

दूसरी डोज
60 साल से अधिक उम्र : 2995
45 से 59 साल की उम्र : 1966
हेल्थ केयर वर्कर : 251
फ्रंटलाइन वर्कर : 703

आज इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
- सिविल अस्पताल
- चंडीगढ़ रोड स्थित मदर एंड चाइल्ड अस्पताल
- सरकारी डिस्पेंसरी सुनेत
- माडल टाउन स्थित सरकारी डिस्पेंसरी
- अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर जबद्दी
-अर्बन सीएचसी सिविल सर्जन आफिस
- अर्बन सीएचसी सुभाष नगर
- अर्बन प्राइमरी हेलथ सेंटर ढोलेवाल
- अर्बन प्राइरी हेल्थ सेंटर दुगरी
- माडल ग्राम डिस्पेंसरी
- इएसआइ माडल अस्पताल
- पुलिस लाइन
- गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल कोचर मार्केट

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी