लुधियाना में मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई; लूट का माल बरामद

शिव पुरी चौक इलाके में व्यक्ति को चाकू दिखा मोबाइल लूट कर फरार हो रहे बदमाशों को इकट्ठे हुए लोगों ने मौके पर ही काबू कर लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद थाना दरेसी पुलिस के हवाले कर दिया गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:48 PM (IST)
लुधियाना में मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई; लूट का माल बरामद
पुलिस ने बरामद किए दो मोबाइल, एक चाकू व मोटरसाइकिल। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। शिव पुरी चौक इलाके में व्यक्ति को चाकू दिखा मोबाइल लूट कर फरार हो रहे बदमाशों को इकट्ठे हुए लोगों ने मौके पर ही काबू कर लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद थाना दरेसी पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा एक चाकू बरामद कर उनके खिलाफ केस दर्ज करके रविवार अदालत में पेश किया। जहां से एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

एएसआइ जोगिंदर पाल ने बताया कि आरोपितों की पहचान हरकृष्ण विहार निवासी अलीश तथा न्यू सुभाष नगर की गली नंबर 5 निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बिंद्रा कालोनी की गली नंबर 2 निवासी महफूज आलम की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार वो सेखेवाल से शिव पुरी चौक राणा ढाबा के पास गया था।

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने चाकू के बल पर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर जमा हुए लोगों में से कुछ युवकों ने पीछा करके थोड़ा आगे जाकर दोनों को पकड़ लिया। जोगिंदर पाल ने कहा कि दोनों का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। उनसे की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - Ludhiana Curfew Timings: लुधियाना में कर्फ्यू पुरानी शर्तों के साथ 23 मई तक बढ़ाया, सुबह पांच से 12 बजे तक ही खुलेंगे बाजार

यह भी पढ़ें-पंजाब पुलिस फिर शर्मसार: विधवा महिला से दुष्कर्म करते CIA के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा; इंटरनेट मीडिया पर Video वायरल

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दो ASI की हत्या के बाद कैंटर से नशा निकाल कार में डालते रहे बेखौफ तस्कर, CCTV में कैद हुईं खौफनाक तस्वीरें

यह भी पढ़ें-Black Fungus In Punjab: लुधियाना में भी ब्लैक फंगस के छह मरीज, चार की सर्जरी; दो पीजीआइ रेफर

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी