झूठी एफआइआर का नोटिस भेज कर युवक से ठगी

शातिर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नए नए पैंतरे अपनाने शुरू कर दिए हैं। ठग अब झूठी एफआइआर का नोटिस भेजकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:37 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:37 AM (IST)
झूठी एफआइआर का नोटिस भेज कर युवक से ठगी
झूठी एफआइआर का नोटिस भेज कर युवक से ठगी

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : शातिर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नए नए पैंतरे अपनाने शुरू कर दिए हैं। ठग अब झूठी एफआइआर का नोटिस भेजकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं। माछीवाड़ा के एक युवक ने बताया कि उसकी मेल पर एक मैसेज आया जिस में उसको एक कंपनी ने घर बैठ कर कार्य कर प्रति सप्ताह 15,000 रुपये कमाने का मौका दिया। नौजवान अनुसार उसने कंपनी के साथ दो दिन काम करने के बाद काम बंद कर दिया। इस ठगी मारने वाली कंपनी ने उसका पहचान पत्र भी पहले मंगवा लिया था और उसे फोन आया कि उसने कंपनी के नियम तोड़े हैं और उस खिलाफ 420 व अन्य विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गुजरात में पर्चा दर्ज हो गया है और साथ ही एक व्यक्ति ने वकील बनकर फोन किया कि यदि उसने 8750 रुपये 12 बजे तक बताए गए बैंक खाते में न जमा करवाए तो उस खिलाफ और कार्रवाई की जाएगी और फिर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। अपने पर हुई एफआइआर से डरते नौजवान ने 5000 रुपये उनके बताए बैंक खाते में जमा करवा दिए परंतु उससे कुछ समय बाद ही फिर एक फोन आया कि इस खाते में और पैसे जमा करवाए जाएं नहीं तो उसको गुजरात अदालत में आकर पेश होना पड़ेगा। नौजवान ने जब उससे बहस की तो फिर उसने गुजरात सिविल कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस भेजा जिसमें लिखा गया कि आपको अदालत ने जुर्माना अदा करने के लिए समय दिया था परंतु आपने कोई जवाब नहीं दिया जिसके लिए अदालत आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है और नोटिस में यह भी लिखा कि यदि दो दिन में आप अदालत में पेश न हुए तो आपको 2,24,530 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। अदालत के इस नोटिस में भारत के राष्ट्रीय चिह्न का इस्तेमाल भी किया गया था जिसमें सत्यम जयते लिखा था जो सीधे तौर पर संविधान का उल्लंघन है। अदालती नोटिस भेजने के बाद गुजरात में बैठा व्यक्ति नौजवान को फोन कर धमकाता रहा कि यदि उसने पैसे अदा न किए तो वह बड़ी मुसीबत में घिर जाएगा। ठगी का शिकार नौजवान ने मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो यह कंपनी फ्राड निकली। अदालत के नाम पर झूठी एफआइआर दर्ज कर ब्लैकमेल करने वाले इन ठगों से जहां सचेत रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी