Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 18+ को लगेगी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज, जानें डिटेल

Ludhiana Coronavirus Vaccination सेहत विभाग की ओर से बुधवार से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 130 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:02 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में आज 18+ को लगेगी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज, जानें डिटेल
लुधियाना में वैक्सीनेशन के लिए 130 जगहों पर सेंटर बनाए। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले के सेहत विभाग की ओर से बुधवार से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 130 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक वैक्सीन लगेगी। वहीं कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाने को लेकर नौ सेंटर बनाएं गए हैं। कोवैक्सीन केवल फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी। दूसरी तरफ सेहत विभाग की ओर से विदेश जाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए अलग से केंद्र बना दिया गया है। यह केंद्र सिविल अस्पताल में बनाया गया है।

-------------

इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड

-ईएसआई माॅडल हास्पिटल

-ईएसआई माॅडल हास्पिटल

-सीनियर सिटीजन हाल सलेम टाबरी

-गवर्नमेंट स्मार्ट स्कूल गांव भोरा

-सत्संग घर नूरवाला रोड

-कमला लोहटिया काॅलेज दरेसी ग्राउंड

-यूपीएचसी सुभाष नगर

-यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर

-राधा स्वामी सत्संग घर टिब्बा रोड

-राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

-प्राइमरी स्कूल अर्बन एस्टेट फेस एक सुखदेव नगर

-प्राइमरी स्कूल पीएचबी काॅलोनी जमालपुर

-सेक्टर 39 कम्यूनिटी सेंटर ग्लाडा

-निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्लयूएस काॅलोनी

-जीनगर धर्मशााला प्रेम नगर

-लाॅ फार्मा हाउस इवरेस्ट पब्लिक स्कूल

-शिफाली पब्लिक स्कूल

-गवर्नमेंट हाई स्कूल फतेहगढ मोहल्ला

-मेरिटोरियस स्कूल

-पॉलिटेक्निक काॅलेज फार वूमेन रिशी नगर

-यूपीएचसी भगवान नगर

-हेल्थ क्लब बापू मार्केट न्यू आजाद नगर ग्यासपुरा

-ढोलेवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

-विशांत पब्लिक स्कूल सुरजीत नगर ग्यासपुरा

-जीएमएस चेत सिंह नगर गली नंबर चार

-आईटीआई गिल रोड लुधियाना

-यूसीएचसी शिमलापुरी

-यूपीएचसी मुरादपुरा

-यूपीएचसी जनता नगर

-यूपीएचसी दुगरी

-यूपीएची अब्दुलापुर बस्ती

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी सकूल प्रीतम नगर माॅडल टाउन

-इंडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड

-यूपीएससी सुनेत

-गवर्नमेंट हाई स्कूल सराभा नगर

-सिविल अस्पताल जगराओं

-सिविल अस्पताल खन्ना

गवर्नमेंट स्कूल पवात

-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलों

-डीएमसी पोहिर

-एचडब्ल्यूसी टिब्बा

-पीएचसी घवद्दी

-एचडब्ल्यूसी जरखड़

-एसडब्ल्यूसी जस्सर

-एचडब्ल्यूसी किला रायपुर

-सीएचसी पायल

-पीएचसी रामपुर

-सीडी दोराहा

-एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द

-एचडब्ल्यूसी बिरमी

-एचडब्ल्यूसी ख्वाजके

-एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट

-एचडब्ल्यूसी धनांसु

-एचडब्ल्यूसी भामा कलां

-गुरु रामदास नगर

-एचडब्ल्यूसी भटियां बेट

-एचडब्ल्यूसी तरफ घेलेवाल

-सीएचसी कूमकलां

-काउंके कलां

-काउंके खोसा

-देहेरका

-गुरुसर काउंके

-कोठे शेर जंग

-अखाड़ा

-मानूके

-रूमी

-जीवनप्रीत नगर लुधियाना

-आरएसएसजी बुढेवाल

-जीएचजी खालसा काॅलेज सुधार

-न्यू राजगुरु नगर वाटर टैंक के पास

-सब सेंटर बद्दोवाल

-रांची काॅलोनी थ्रीके

-गुरुद्वारा साहिब सिंगपुरा

-सीएचसी पक्खोवाल

-सब सेंटर फुल्लांवाल

-डेरा ब्यास ललतों कलां

-गांव जस्सोवाल

-गांव धूलकोट

-गांव छपाड़

-गांव भैणी दरेरा

-गांव बुर्ज लिट्टां

-गांव रछीन

-एनेक्सी हाल साहनेवाल

-राधा स्वामी सत्संग मुंडियां

-राधा स्वामी सत्संग गिल

-राधा स्वामी सत्संग लोहारा

-राधा स्वामी सत्संग साहनेवाल

-जीएसएसएस ब्वायज साहनेवाल

-गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल नंदपुर

-गुरुद्वारा साहिब साहनेवाल

-गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गोबिंदगढ़

-गवर्नमेंट मिडिल स्कूल खाकट

-लोपों

-मदपुर

-मानकी

-सरवरपुर

-बुलेपुर

-----------------

इन जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

- यूपीएचसी शिवपुरी

- राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर

- निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस काॅलोनी

- गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल कलां

- भारतीय बाल विद्या मंदिर स्कूल किचलू नगर

- यूसीएचसी सीएम कांप्लेक्स

-यूसीएचसी भगवान नगर

- यूपीएची माॅडल टाउन

- यूपीएचसी सुनेत

chat bot
आपका साथी