छह घंटे तक बंद रही पीएयू की वेबसाइट, किसान व स्टूडेंट हुए परेशान

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट मंगलवार को छह घंटे तक बंद रही। लोग जब पीएयू की वेबसाइट पर क्लिक कर रहे थे तो बार-बार एक ही मैसेज आ रहा था कि अकाउंट सस्पेंड हो गया है। पीएयू की वेबसाइट सुबह साढ़े सात बजे के करीब खुलनी बंद हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:25 AM (IST)
छह घंटे तक बंद रही पीएयू की वेबसाइट, किसान व स्टूडेंट हुए परेशान
छह घंटे तक बंद रही पीएयू की वेबसाइट, किसान व स्टूडेंट हुए परेशान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट मंगलवार को छह घंटे तक बंद रही। लोग जब पीएयू की वेबसाइट पर क्लिक कर रहे थे, तो बार-बार एक ही मैसेज आ रहा था कि अकाउंट सस्पेंड हो गया है। पीएयू की वेबसाइट सुबह साढ़े सात बजे के करीब खुलनी बंद हो गई थी। दोपहर दो बजे के बाद वेबसाइट को रिस्टोर किया जा सका। जानकारी के मुताबिक आइटी सिक्योरिटी ब्रीच हो गई है, जिसकी वजह से अकाउंट सस्पेंड हो गया। जब वेबसाइट बंद हो गई, तो पीएयू प्रबंधन के पास कोई अल्टरनेट प्लान नहीं था। ऐसे में वेबसाइट के न खुलने की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्टूडेंट्स और किसानों को उठानी पड़ी। क्योंकि इन दिनों एडमिशन व काउंसलिग चल रही है। वेबसाइट बंद होने से स्टूडेंट्स जानकारी नहीं ले पाए। वहीं दूसरी तरफ किसानों को मेले की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। वेबसाइट को रिस्टोर करने में सात घंटे लग गए।

chat bot
आपका साथी