दो नवंबर से अफसरों का घेराव करेंगी पीएयू की तीनों यूनियनें

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही इंप्लाइज यूनियन क्लासफोर्थ यूनियन और टीचर यूनियन दो नवंबर से बड़ा कदम उठाने जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:00 AM (IST)
दो नवंबर से अफसरों का घेराव करेंगी पीएयू की तीनों यूनियनें
दो नवंबर से अफसरों का घेराव करेंगी पीएयू की तीनों यूनियनें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही इंप्लाइज यूनियन, क्लासफोर्थ यूनियन और टीचर यूनियन दो नवंबर से बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। तीनों यूनियनों ने पीएयू के उच्च अधिकारियों का घेराव और सड़कें जाम करने की चेतावनी दी है। यूनियन नेताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को बीस दिन का समय दिया था, ताकि वह मांगों को लेकर विचार करें, लेकिन अभी तक किसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में अब वह संघर्ष को तेज करेंगे। इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की होगी। इससे पहले शुक्रवार को यूनियन की ओर से रोष मार्च निकाल थापर हाल के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान टीचर एसोसिएशन से राजेश कुमार, राजकुमार ढिल्लों, डा. हरमीत सिंह किगरा, डा. डीके शर्मा, प्रधान बलदेव सिंह वालिया, मनमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, नवनीत शर्मा, गुरप्रीत सिंह, बिकर सिंह, गुरइकबाल सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव शर्मा, लाल बहादुर यादव, मोहन लाल, मुनीष कुमार, सतविदर सिंह, केशव राय सैनी, राज सिंह ढिल्लों, दर्शन सिंह, बलजिदर सिंह, हरमिदर सिंह, सुरजीत सिंह, तेजिदर सिंह, सुरिदर सिंह, प्रिस गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी