तीनों यूनियनों ने की मांग, रिटायरमेंट के बाद मुलाजिमों को एक्सटेंशन न दी जाए

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे कर्मचरी संगठनों ने मैनेजमेंट को चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:28 PM (IST)
तीनों यूनियनों ने की मांग, रिटायरमेंट के बाद मुलाजिमों को एक्सटेंशन न दी जाए
तीनों यूनियनों ने की मांग, रिटायरमेंट के बाद मुलाजिमों को एक्सटेंशन न दी जाए

जागरण संवाददाता, लुधियाना

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी पीएयू इंप्लाइज यूनियन, पीएयू टीचर एसोसिएशन व क्लास फोर्थ यूनियन के नेताओं ने वीरवार को चेतावनी दी। नेताओं ने कहा कि पिछले कई सालों से यूनिवर्सिटी के वीसी व रजिस्ट्रार द्वारा पंजाब सरकार की हिदायतों की अवहेलना करते हुए साठ साल से अधिक आयु के मुलाजिमों को रिटायरमेंट के उपरांत रखा जा रहा है और उन्हें एक्सटेंशन दी जा रही है। इससे नई भर्ती नहीं हो पा रही है। लेकिन अब वह ऐसा नहीं होने देंगे। यूनियन नेताओं ने कहा कि अब अगर रिटायरमेंट के बाद मुलाजिमों को एक्सटेंशन दी गई, तो वह विरोध जताएंगे। वह रिटायरमेंट के बाद दोबारा लगे कर्मचारियों के यूनिवर्सिटी आने पर ढोल बजाकर उनके घर छोड़कर आएंगे। इससे पहले तीनों यूनियनों के सदस्यों की ओर से कैंपस में रोष मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। इसके बाद थापर हाल के बाहर पूरा दिन धरना दिया गया। यहां बलदेव सिंह वालिया, डा. हरमीत सिंह किगरा, कमल सिंह, मनमोहन सिंह, लाल बहादुर यादव, गुरप्रीत सिंह ढिल्लो,नवनीत शर्मा, गुरइकबाल सिंह, धरमिदर सिंह, सुखदेव शर्मा, बिकर सिंह, मोहनलाल, केशवराय सैनी, राज सिंह ढिल्लों, दर्शन सिंह, दलजीत सिंह, धरमिदर सिंह सिद्धू, सुरजीत सिंह, तेजिदर सिंह, सुरिदर सिंह प्रिस, बलजिदर सिंह़ व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी