जगराओं में 102 पटवारियों की जरूरत, 16 ही मौजूद

दी रेवेन्यू पटवारी यूनियन व दि रेवन्यू कानूनगो एसोसिएशन के तहसील जगराओं व सिधवां बेट के 86 सर्किलों 138 गांवों का रिकार्ड तहसीलदार मनमोहक कौशिक को पटवारियों व कानूनगो ने सौंप दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:46 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:46 AM (IST)
जगराओं में 102 पटवारियों की जरूरत, 16 ही मौजूद
जगराओं में 102 पटवारियों की जरूरत, 16 ही मौजूद

जागरण संवाददाता, जगराओं : दी रेवेन्यू पटवारी यूनियन व दि रेवन्यू कानूनगो एसोसिएशन के तहसील जगराओं व सिधवां बेट के 86 सर्किलों 138 गांवों का रिकार्ड तहसीलदार मनमोहक कौशिक को पटवारियों व कानूनगो ने सौंप दिया है।

तहसील जगराओं 102 पटवारी की जरूरत है जहां केवल 16 पटवारी ही काम कर रहे है। इनमें से कुछ पटवारी जोकि वर्ष 2016 में भर्ती हुए ने लगभग पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी बेसिक वेतन दी जा रही है। तहसील प्रधान अनित ने बताया कि यह संघर्ष पूरे पंजाब स्तर पर चल रहा है। इससे लगभग 152 गांव का माल विभाग से संबंधित काम इंतकाल, फरद व विभिन्न तरह के सर्टीफिकेट के कामों पर असर पड़ेगा। इसकी जिम्मेवार पूरी तरह पंजाब सरकार आप है। इस मौके पर तहसील प्रधान अनित, कानूनगो गुरदेव सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक व अन्य पटवारी हरमेश सिंह, नरेश, जश्नदीप, मनोरमा, जसप्रीत सिंह सोहन सिंह,रमनीत कौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी