पर्यूषण पर्व रत्न के समान : साध्वी प्रियधर्मा

आत्म धर्म कमल हाल में पर्यूषण पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे है जो 10 सितबर को संपन्न होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:21 PM (IST)
पर्यूषण पर्व रत्न के समान : साध्वी प्रियधर्मा
पर्यूषण पर्व रत्न के समान : साध्वी प्रियधर्मा

संस, लुधियाना : आत्म धर्म कमल हाल में पर्यूषण पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे हैं जो 10 सितबर को संपन्न होंगे। इस अवसर पर साध्वी प्रियधर्मा महाराज ने कहा कि अपने परमात्मा को अपने पर्वो को हम जितना ठाठ से मनाएंगे। उतना ही हमारा पुण्य बढे़गा। पर्यूषण पर्व को रत्न के समान माना गया है। प्रभु की शोभायात्रा ठाठ से निकलती है। संघ का किसी भी तरह से अहित नहीं हो सकता। पांचों इंद्रियों में से रसनेन्द्रिय पर काबू पाना काफी कठिन माना गया है। लेकिन हमें पर्वों के दिनों में इस रसनेन्द्रिय पर जीत हासिल करनी है और ज्यादा से ज्यादा जप करके अपने कर्मों की निर्जरा करनी चाहिए। इस अवसर पर मुकेश जैन, नरेंद्र जैन निदी ने कहा कि शुक्रवार से पर्यूषण पर्व आरंभ हो रहे है, जिसमें जप, तप के मेले लगेंगे।

इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन निदी, महामंत्री संजीव जैन टोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन एमसी, चातुर्मास संयोजक विकास जैन केसरिया, सुशील जैन यूनीमेक्स, मंत्री वीर भूषण जैन, रमेश जैन बरड., दीपक जैन कोठी वाले, महासभा अध्यक्ष नरेंद्र जैन बब, सरेंद्र मोहन जैन, राहुल जैन सीए, एमजेएस जनरल सेकेट्री राजेश जैन राजा, पुष्पदंत पाटनी, सुशील जैन, मनोज जैन, मनीष जैन ट्यूडर परिवार, रजत जैन, विकसित जैन, संजीव जैन रामनगर वाले, विनोद जैन,प्रैस सचिव राजीश जैन बॉबी, जगमिदर जैन, सुरेश जैन, अरुण जैन केसरिया, सचिन जैन, बिटटू रत्न, दीपू जैन, आदीश जैन, संजीव मोनू, भूषण जैन, आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी