रसोई क्वीन सीजन-4: दस मिनट में पेश किए लजीज व्यंजन, प्रतियोगिता में ये रहे विजेता Ludhiana News

प्रतियोगिता के दौरान दोनों ही ग्रुप में आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। ये अब इसी महीने दिल्ली में होने वाले रसोई क्वीन सीजन चार के फिनाले में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:08 PM (IST)
रसोई क्वीन सीजन-4: दस मिनट में पेश किए लजीज व्यंजन, प्रतियोगिता में ये रहे विजेता Ludhiana News
रसोई क्वीन सीजन-4: दस मिनट में पेश किए लजीज व्यंजन, प्रतियोगिता में ये रहे विजेता Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शेफ कला और कोवे की ओर से रसोई क्वीन सीजन-4 प्रतियोगिता का आयोजन सतलुज क्लब में किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल सहित पंजाब के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी मौजूद हुए। यह प्रतियोगिता दो वर्गों विद्यार्थियों और होम कुक्स में बांटी गई थी।

रसोई क्वीन में शामिल हुए सभी प्रतिभागी घर से डिशेज तैयार करके लाए। उन्होंने 10 मिनट में अपनी डिश को प्रेजेंट कर जजों को प्रभावित किया। यह शुद्ध रूप से वेज कंपीटिशन रहा जो ओथेंटिक थीम पर आधारित रहा। प्रतिभागियों ने गुलाब जामुन केक, वर्म सिल्ली श्रीकंठ, मिक्स वेज चाट, मक्की रोटी एवं साग, मसाला पनीर फ्लोरेंट टाइन इत्यादि डिशिज को अपनी सूझबूझ और प्रतिभा के अनुसार तैयार कर प्रेजेंट किया।

इन्होंने निभाई जज की भूमिका

जज की भूमिका शेफ नीलू कौड़ा, शेफ वप्रदर राणा, शेफ विकास चावला, शेफ विश्वदीप बाली, शेप हिमांशु वाधवा ने निभाई। वहीं मेंटोर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिनिशिंग एंड कुकिंग (एनएफसीआइ) ग्रुप की डायरेक्टर अंजना जोशी, कांडला निजोहवने, शेफ संदीप कुमार, शेफ अरुणदीप सिंह, ईशानी तलवार मौजूद हुए।

अब दिल्ली में होने वाले फिनाले में भाग लेंगे चयनित प्रतिभागी

प्रतियोगिता के दौरान दोनों ही ग्रुप में आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। ये अब इसी महीने दिल्ली में होने वाले रसोई क्वीन सीजन चार के फिनाले में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और ट्रॉफी व टाइटल जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।

ये रहे विजेता  विनर : जेनी सेतिया (लुधियना)  फर्स्ट रनरअप : नैनी विरमानी (लुधियाना) सेकेंड रनरअप : निखात आफरीन (लुधियाना) 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी