शिक्षण संस्थानों में मनाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव

एसडीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हजूरी रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शब्द भी प्रस्तुत किए। एसडीपी सभा के प्रधान बलराज भसीन ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:40 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में मनाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव
शिक्षण संस्थानों में मनाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव

जागरण संवाददाता, लुधियाना : एसडीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हजूरी रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शब्द भी प्रस्तुत किए। एसडीपी सभा के प्रधान बलराज भसीन ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल जसवीर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जीएनकेसीडब्ल्यू कालेज : गुरु नानक खालसा कालेज फार वूमेन (जीएनकेसीडब्ल्यू) गुजरखान कैंपस माडल टाउन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत श्री चौपाई साहिब जी की प्रार्थना के बाद कीर्तन के साथ हुई। संगीत विभाग के छात्रों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र छंदों से श्रोताओं को भावपूर्ण लय में मंत्रमुग्ध कर दिया। कालेज प्रिंसिपल डा. मनीता काहलों ने इस दिन की सभी को बधाई दी और सभी से ईश्वर के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी