लुधियाना में ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ फूटा पेरेंट्स का गुस्सा, बाल भारती स्कूल के बाहर प्रदर्शन
लुधियाना में आफलाइन एग्जाम के खिलाफ दुगरी के बाल भारती पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावक ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
लुधियाना में आफलाइन एग्जाम के खिलाफ शुक्रवार को दुगरी के बाल भारती पब्लिक स्कूल के बाहर बच्चों के अभिभावक ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावक अकाली नेता गुरदीप गोशा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल से मिले।
लुधियाना, जेएनएन। आफलाइन एग्जाम लिए जाने के विरोध में शुक्रवार दुगरी के बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के अभिभावक ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया इससे पहले अभिभावकों ने दो मार्च को स्कूल के बाहर धरना लगाया था और वाइस प्रिंसिपल से आनलाइन एग्जाम लिए जाने की बात कही थी। शुक्रवार को बच्चों के अभिभावक अकाली नेता गुरदीप गोशा के साथ स्कूल के प्रिंसिपल से मिले। इस मौके पर अभिभावक गुरप्रीत ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल इस बात पर अड़ी है कि वह बच्चों की आफलाइन परीक्षाएं ही लेंगी।