लुधियाना में नंदपुर के श्री हरमिलाप प्रेम मन्दिर से प्रभातफेरी निकाली, भजनों पर झूम श्रद्धालु

साहनेवाल स्थित नंदपुर के श्री हरमिलाप प्रेम मन्दिर में कार्तिक मास में प्रतिदिन सुबह 4 बजे से पावन प्रभातफेरी निकाली जा रही है। सोमवार की सुबह मंदिर से निकाली गई प्रभातफेरी नँदपुर की गलियों से गुजरती हुई मंदिर के प्रमुख सेवादारिनी सरोज भाटिया जी के निवास स्थान पर पहुँची।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 10:58 AM (IST)
लुधियाना में नंदपुर के श्री हरमिलाप प्रेम मन्दिर से प्रभातफेरी निकाली, भजनों पर झूम श्रद्धालु
लुधियाना में नंदपुर के श्री हरमिलाप प्रेम मन्दिर में प्रभातफेरी निकाली गई।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के साहनेवाल स्थित नंदपुर के श्री हरमिलाप प्रेम मन्दिर में कार्तिक मास में प्रतिदिन सुबह 4 बजे से पावन प्रभातफेरी निकाली जा रही है। सोमवार की सुबह मंदिर से निकाली गई प्रभातफेरी नंदपुर की गलियों से गुजरती हुई मंदिर के प्रमुख सेवादारिनी सरोज भाटिया के निवास स्थान पर पहुंची। प्रसिद्ध कथावाचक स्वर्गीय पंडित ओम प्रकाश शास्त्री की पुत्री आरती शुक्ला ने पूजा अर्चना करवाई और कार्तिक मास में निकाले जाने वाली प्रभातफेरी के महात्म्य को बताया। आरती शुक्ला ने कहा कि कार्तिक मास में पूजन करने का समय ज्यादा है। इसलिए श्रद्धालुओं को चाहिए कि दिन के हिसाब से पूजा पाठ करें ताकि उन्हें पुण्य प्राप्त हो सके। कार्तिक मास के व्रत या पूजन-अर्चना वंदन करने से मनुष्यों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य को बैकुंठ प्राप्त होता है। कार्तिक मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। सभी भक्तों को प्रतिदिन तुलसी जी को जल और धूप दीप करना चाहिए। संकीर्तन मंडली की तरफ से गाए गए भजन 'गुरु चरणों में जिसका संबंध है सदा आनन्द ही आंनन्द आंनन्द है' व 'आ गए राम आ गए राम पर भक्तजन खूब झूमें'। इस प्रभातफेरी में मन्दिर के पुजारी आरती शुक्ला, पूजा भाटिया, रजनी भाटिया, नीरू भाटिया, ज्योति भाटिया,सरोज भाटिया, हर्ष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी