पानी बचाओ, पैसे कमाओ योजना के तहत लगाया कैंप

इंजीनियर जगपाल सिंह ने कहा कि धरती के नीचे पानी लगातार कम हो रहा है। इसलिए इसका इस्तेमाल संयम के साथ करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 08:08 PM (IST)
पानी बचाओ, पैसे कमाओ योजना के तहत लगाया कैंप
पानी बचाओ, पैसे कमाओ योजना के तहत लगाया कैंप

जागरण संवाददाता, खन्ना : पंजाब सरकार और पावरकाम की ओर से पानी बचाओ-पैसे कमाओ स्वैच्छित स्कीम के तहत गांव कलालमाजरा व गांव दाऊदपुर में अतिरिक्त निगरान इंजीनियर मंडल खन्ना अमनदीप सिंह की अगुआई में जागरूकता कैंप लगाया गया। उप मंडल अधिकारी बीजा इंजीनियर जगपाल सिंह ने कहा कि धरती के नीचे पानी लगातार कम हो रहा है। इसलिए इसका इस्तेमाल संयम के साथ करें।

उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बिजली की यूनिटें मोटर की समर्थता के अनुसार रखी जाएंगी। यूनिटों की बचत करने वाले उपभोक्ता को चार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे दिए जाएंगें। उपमंडल दफ्तर चावा के अधीन आते गांवों में सबसे पहले भगवंत सिंह सरपंच दाऊदपुर ने इस स्कीम के तहत फार्म भरे। इस अवसर पर अमनप्रीत सिंह देओल, करनदीप सिंह, तरसेम सिंह, तेजपाल, मनप्रीत सिंह, कुलविदर सिंह, हरविदर सिंह, कुलदीप सिंह, सरबजीत सिंह, इकबाल प्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरविदर सिंह, राजबीर सिंह, गुरमीत सिंह, दलविदर सिंह, भिदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी