ओरिएंटेशन में एनटीएसई की तैयारी के दिए टिप्स

जिला शिक्षा विभाग और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) टीम की तरफ से बुधवार गुरु नानक देव भवन में ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:18 PM (IST)
ओरिएंटेशन में एनटीएसई की तैयारी के दिए टिप्स
ओरिएंटेशन में एनटीएसई की तैयारी के दिए टिप्स

जासं, लुधियाना : जिला शिक्षा विभाग और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) टीम की तरफ से बुधवार गुरु नानक देव भवन में ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया, 13 दिसंबर को होने जा रहे एनटीएसई परीक्षा की तैयारी के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया गया। इस परीक्षा के लिए अब तक लुधियाना से करीब तीन हजार विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी स्वर्णजीत कौर, नोडल आफिसर एनटीएसई बलविदर कौर ने कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य वक्ताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। ओरिएंटेशन में मैथ्स और मेंटल एबिलिटी विषय की जानकारी हरनीत सिंह, मेंटल एबिलिटी की कुलदीप सिंह, एसएसटी की जगदीप सिंह और अमनदीप सिंह, साइंस विषय की किरण गुप्ता और गणित की जानकारी चरणजीत कौर ने दी। मंच का संचालन संजीव तनेजा ने किया। विद्यार्थियों को बताया गया कि वह एनटीएसई परीक्षा की तैयारी कैसे करें। वहीं इस दौरान पिछले साल लुधियाना जिले से एनटीएसई परीक्षा पास करने वाले दो विद्यार्थियों को भी बुलाया गया जिन्होंने ओरिएंटेशन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया। चार घंटे की इस वर्कशाप में जिले के विभिन्न स्कूलों के 135 विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी