राष्ट्रभाषा हिंदी का विकास तभी होगा, जब हम उससे प्रेम करें : तनेजा

हिदी पखवाड़े के अवसर राष्ट्र भाषा हिदी वर्तमान व भविष्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कालेज के सभागार में करवाई गई। इसका आयोजन साहित्यिक संस्था कविता कथा कारवां व हिदी विभाग गुरु हरगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:41 PM (IST)
राष्ट्रभाषा हिंदी का विकास तभी होगा, जब हम उससे प्रेम करें : तनेजा
राष्ट्रभाषा हिंदी का विकास तभी होगा, जब हम उससे प्रेम करें : तनेजा

जागरण संवाददाता, जगराओं : हिदी पखवाड़े के अवसर राष्ट्र भाषा हिदी वर्तमान व भविष्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कालेज के सभागार में करवाई गई। इसका आयोजन साहित्यिक संस्था कविता कथा कारवां व हिदी विभाग गुरु हरगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार द्वारा किया गया।

वरिष्ठ हिदी सेवी प्रो. विनोद कुमार तनेजा मुख्य अतिथि रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि डा. बबिता जैन स्टेट अवार्डी हिदी सलाहकार भारत सरकार, यश छाबड़ा महामंत्री पंजाब हिदी परिषद, डा. मनोजप्रीत अध्यक्ष, रमा शर्मा संचालिका प्रीत साहित्य सदन लुधियाना व प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना अमरज्योति अमृतसर रहे। कार्यक्रम का आरंभ शबद गायन व दीप प्रज्जवलन से हुआ। कालेज प्रिंसिपल प्रो. जसवंत सिंह व कविता कथा कारवां की अध्यक्ष जसप्रीत कौर फलक ने समस्त मेहमानों व शोध पत्र प्रस्तोताओं का स्वागत किया। डा. सोनिया माला हिदी विभाग खालसा कालेज फार वूमेन लुधियाना ने संगोष्ठी का बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इसके पश्चात सोमा सबलोक सेवानिवृत्त निदेशक सर्वशिक्षा अभियान पंजाब, ज्योति शर्मा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, रीता पांडेय हिदी शिक्षिका एयरफोर्स स्कूल हलवारा, निधि सोनी, बाघा पुराना, पूजा शर्मा बरनाला, अजय त्रिपाठी मुक्तसर, मनोज पांडेय हलवारा, रितू महाजन एवं नवदीप कौर लुधियाना ने राष्ट्र भाषा हिदी के वर्तमान और भविष्य को लेकर शोधपूर्ण पत्र प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार तनेजा ने नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्र भाषा हिदी का विकास तभी हो सकता है, जब हम उसे प्रेम करें। प्रसिद्ध कवयित्रियों जसप्रीत फलक, शैली वधवा, नवोदित कवयित्री नवजोत कौर ने हिदी भाषा को समर्पित अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। इसके अतिरिक्त राजेंद्र साहिल के नए कहानी संग्रह 'दो मिनट का मौन' का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर हिदी विभाग के जश्नप्रीत, सालोनी सिंह, सतविदर कौर, रवीना भानू, मोनिका, आलोक, गोपाल कृष्ण राव व सूरज आदि अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में सभी अतिथि और प्रतिभागियों को सम्मान चिन्ह अर्पित किए गए और पुस्तकें भेंट की गई। मंच संचालन की भूमिका डा. राजेंद्र साहिल अध्यक्ष हिदी विभाग ने निभाई।

chat bot
आपका साथी