पांचवी नेशनल ओपन गतका चैंपियनशिप दो व तीन को : भुल्लर

गतका फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा नेशनल स्तर की पांचवी गतका ओपन चैंपियनशिप दो व तीन अक्टूबर को नेशनल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन चुपकी जिला पटियाला में करवाई जा रही है। इस संबंध में एक मीटिंग प्रधान हरचरन सिंह भुल्लर व महासचिव बलजिदर सिंह तूर द्वारा माछीवाड़ा साहिब में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:56 PM (IST)
पांचवी नेशनल ओपन गतका चैंपियनशिप दो व तीन को : भुल्लर
पांचवी नेशनल ओपन गतका चैंपियनशिप दो व तीन को : भुल्लर

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : गतका फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा नेशनल स्तर की पांचवी गतका ओपन चैंपियनशिप दो व तीन अक्टूबर को नेशनल कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन, चुपकी जिला पटियाला में करवाई जा रही है। इस संबंध में एक मीटिंग प्रधान हरचरन सिंह भुल्लर व महासचिव बलजिदर सिंह तूर द्वारा माछीवाड़ा साहिब में की गई।

प्रधान भुल्लर ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप में 20 से अधिक राज्यों से गत्तका की टीमें भाग लेंगी, जिस में 500 से और ज्यादा खिलाडिय़ों (लड़के-लड़कियों) की पहुँचने की उम्मीद है। सचिव तूर ने कहा कि कोरोना महामारी कारण पिछले वर्ष चैंपियनशिप नहीं हो सकी थी और इस बार खिलाडिय़ों, कोच व गत्तका प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। विजेता खिलाडिय़ों को मैडल, सर्टिफिकेट और टी-शर्टों से सम्मानित किया जायेगा।

पंजाब गतका एसोसिएशन के प्रधान डा. रजिदर सिंह सोहल ने कहा कि इस बार नेशनल स्तर की चैंपियनशिप को पंजाब गतका ऐसोसिएशन होस्ट कर रही है और बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों, कोच साहिबान, टीम मैनेजरों के रहने व खाने-पीने का उचित प्रबंध किया जायेगा। चेंपियनशिप का उद्घाटन प्रसिद्ध समाज सेवक और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिग डायरेक्टर एसपी सिंह ओबराए करेंग। इनाम वितरण संत बलबीर सिंह सीचेवाल करेंगे। फेडरेशन के सीनियर उपप्रधान मनजीत सिंह अमृतसर ने कहा कि गतका खिलाड़ियों व खेल की प्रफुल्लता के लिए गतका फेडरेशन आफ इंडिया पिछले 12 साल से प्रयत्नशील है। मीटिग में जगदीश सिंह कुराली, कोआर्डिनेटर पंजाब गतका एसोसिएशन मनविदर सिंह बिकी, नेशनल कोआरडीनेटर गुरमीत सिंह बंटी बटाला, मनप्रीत सिंह माछीवाड़ा, दलविदर सिंह अमृतसर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी