लुधियाना के सिविल अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं भी मिलेंगी

लुधियाना में कोरोना के केस कम होने के साथ ही मंगलवार से सिविल अस्पताल में ओपीडी फिर शुरू हो जाएगी और इमरजेंसी सेवाएं भी मिलेंगी। नान कोविड मरीजों को ग्राउंड फ्लोर व सेकेंड फ्लोर पर भर्ती किया जाएगा। लैब टेस्ट एक्सरे व दूसरी जांच सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:25 AM (IST)
लुधियाना के सिविल अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं भी मिलेंगी
लुधियाना के सिविल अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं शुरू कर दी गई है।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में कोरोना के केस कम होने के साथ ही मंगलवार से सिविल अस्पताल में ओपीडी फिर शुरू हो जाएगी और इमरजेंसी सेवाएं भी मिलेंगी। ओपीडी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगी। मरीजों की भीड़ न जुटे और कोविड नियमों का पालन हो इसके लिए सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे। नान कोविड मरीजों को ग्राउंड फ्लोर व सेकेंड फ्लोर पर भर्ती किया जाएगा। लैब टेस्ट, एक्सरे व दूसरी जांच सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सोमवार को इएसआइ माडल अस्पताल से ट्रीटमेंट से संबंधित सामान सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

पांच कोविड केयर सेंटर किए बंद

सेहत विभाग की डिप्टी डायरेक्टर व कोविड-19 की नोडल अफसर डा. हितिंदर कौर व सिविल अस्पताल की एसएमओ डा. अमरजीत कौर ने बताया कि सिविल अस्पताल में पहले की तरह पूरी तरह से ओपीडी शुरू हो जाएगी। कोरोना के केस कम होने के कारण जवददी स्थित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर, चंडीगढ़ रोड स्थित एमसीएच वर्धमान, मेरिटोरियस स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी सत्संग घर हंबड़ा व राधा स्वामी सत्संग घर मुंडिया के कोविड केयर सेंटर बंद कर दिया गया है।  

पहली मंजिल पर भर्ती किए जाएंगे संक्रमित : कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को अस्पताल की पहली मंजिल पर भर्ती किया जाएगा। यहां लेवल टू में 55 बेड व लेवल थ्री में 16 बेड रखे गए हैं। जब भी कोई कोरोना संक्रमित केस अस्पताल आएगा तो उसे अलग से कवर कर पहली मंजिल तक ले जाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी