Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में दूसरे दिन सिर्फ 145 कंस्ट्रक्शन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिला टीकारण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन का स्टाॅक बहुत कम रह गया है। कोविशील्ड की कुल 3200 डोज और कोवैक्सीन की पांच हजार डोज ही बची हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:01 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में दूसरे दिन सिर्फ 145 कंस्ट्रक्शन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन
जिले में मंगलवार को कुल 10,348 लोगों ने लगाई वैक्सीन की डोज। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में मंगलवार को 10,348 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इनमें 18 से 44 साल की उम्र के मात्र 145 कंस्ट्रक्शन वर्कर शामिल हैं। वहीं, 45 साल से अधिक उम्र के 10203 लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन की डोज लगवाई। जिले में अब तक 6.12 लाख वैकसीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन का स्टाॅक बहुत कम

जिला टीकारण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन का स्टाॅक बहुत कम रह गया है। कोविशील्ड की कुल 3200 डोज और कोवैक्सीन की पांच हजार डोज ही बची हैं। गाैरतलब है कि पंजाब के लुधियाना जिले में काेराेना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि लाेगाें काे अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाना चाहिए, ताकि काेराेना का खतरा कम हाे सके। काेराेना के खतरे काे कम करने के लिए प्रशासन ने कई पाबंदियां भी लगाई हैं। 

पहली डोज
45 से 59 साल की उम्र तक : 2049
60 साल से अधिक उम्र : 935
हेल्थ केयर वर्कर : 58
फ्रंट लाइन वर्कर :  699
कंस्ट्रक्शन वर्कर  : 145

दूसरी डोज
45 से 59 साल की उम्र तक : 4033
60 साल से अधिक उम्र : 1816
हेल्थ केयर वर्कर : 61
फ्रंट लाइन वर्कर : 552

यह भी पढ़ें-लुधियाना में चलती बस से कूदा विचाराधीन कैदी, लोगों ने पकड़ा तो बोला- मुझे भागने दो.. मेरी पुलिस के साथ सेटिंग

लक्ष्मी लेडीज क्लब में लगाया वैक्सीनेशन कैंप

लक्ष्मी लेडीज क्लब में मंगलवार सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इससे पहले क्लब परिसर में सात अप्रैल को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। वैसे यह कैंप सभी के लिए ओपन रहेगा और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी