मदर टेरेसा स्कूल ने ग्लोबल पेरेंट्स-डे गतिविधियां कराई

समराला रोड स्थित सेंट मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल ने घर बैठे बच्चों के लिए ऑनलाइन ग्लोबल पेरेंट्स डे गतिविधियों का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:22 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:14 AM (IST)
मदर टेरेसा स्कूल ने ग्लोबल पेरेंट्स-डे गतिविधियां कराई
मदर टेरेसा स्कूल ने ग्लोबल पेरेंट्स-डे गतिविधियां कराई

जागरण संवाददाता, खन्ना : समराला रोड स्थित सेंट मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल ने घर बैठे बच्चों के लिए ऑनलाइन ग्लोबल पेरेंट्स डे गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों पर अपना दुलार लुटाने वाले माता-पिता के लिए मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ नृत्य किया और इंडोर गेम्स खेली। प्रिसिपल अंजु भाटिया ने बच्चों की गतिविधियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बच्चों को घरों सुरक्षित रहने की सलाह दी। ऑनलाइन ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन

दर्शन अकादमी लुधियाना में 23 मई से चल रहा ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। शिविर में कक्षा आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इस ऑनलाइन शिविर में अलग-अलग वर्गो के छात्रों ने कबाड़ से जुगाड़, सेल्फ ग्रूमिंग, संगीत, वर्टिकल गार्डनिंग, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, गणित गतिविधि और अंग्रेजी संवर्धन में भाग लिया। अभिभावकों व छात्रों के लिए योग कक्षाओं का भी आयोजन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य राजदीप कौर औलख ने सभी का धन्यवाद किया। वेबिनार में की चर्चा

आर्य कॉलेज लुधियाना के आइक्यूएसी और पोस्ट ग्रेजुएट विभाग ऑफ कॉमर्स और मैनेजमेंट ने भारतीय अर्थव्यवस्था को फिर से संगठित करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया। मैनेजिंग कमेटी की सचिव सतीशा शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सविता उप्पल की अध्यक्षता में वेबिनार का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए वाणिज्य और उद्योग को नया रूप देना समय की जरूरत है। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शैलजा आनंद ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में वाणिज्य क्षेत्र को अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं को फिर से परिभाषित करने की प्रबल आवश्यकता है। मुख्य वक्ता डॉ. अजय शर्मा ने कोविड-19 और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी