जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसकी उन्नति भी होती है

एसएस जैन स्थानक में गुरुदेव रमेश मुनि मुकेश मुनि व मुदित मुनि के सानिध्य में प्रार्थना सभा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:10 AM (IST)
जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसकी उन्नति भी होती है
जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसकी उन्नति भी होती है

संस, लुधियाना : एसएस जैन स्थानक 39 सेक्टर प्रांगण में गुरुदेव रमेश मुनि, मुकेश मुनि व मुदित मुनि के सानिध्य में प्रार्थना सभा जारी है। गुरुदेव रमेश मुनि ने कहा कि शुभ विचार धीरे-धीरे शुभ आचार का रूप धारण कर लेते हैं। जिसकी नीयत अच्छी होती है, उसके बरकत भी बढि़या होती है। शुभ विचार कैसे रखें। सबको अपने समान समान समझे। बडे़ छोटे में अमीर गरीब में भेद न करें। गुणी व्यक्ति को देखकर खुशी प्रकट करें। उससे ईष्र्या न करें। दीन दुखी अनाथों पर करुणा का भाव बनाकर रखें।

जैन मुनि ने कहा कि अगर आप मां- बाप हैं, और अपने बेटे के विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो मेरा एक सुझाव है कि आप अपने घर में बहू लाना, पर बहुरानी मत लाना। बहू घर आएगी तो वह संस्कार लेकर आएगी और बहुरानी घर आएगी तो वह कार लेकर आएगी। जो कार लेकर आएगी तय है वह अपनी सरकार चलाएगी। और जो संस्कार लेकर आएगी। वह घर चलाएगी। बहू आएगी तो वह तुम्हारे बेटे को हर रोज एक ऐसा पाठ पढ़ाएगी। जो तुम्हारे जीवन को स्वर्ग बना देगा और बहुरानी आएगी तो वह बेटे को ऐसी पट्टी पढ़ाएगी जो तुम्हें जीते जी स्वर्गीय बना देगी।

इंसान कभी बुरी जिदगी न जीए। एक बाग में फूल व कांटे दोनों होते है। पर चुनना हमें स्वयं है। आज मानव महल में तिजोरी स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि अपने लिए हुए व्रत नियमों के प्रति पूरे सचेत रहें। जो व्यक्ति अपने लिए नियम नहीं बनाता, उसे दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी