पटियाला सेंट्रल जेल से भागा एक कैदी कपूरथला से गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

26 -27 अप्रैल की मध्य रात्रि को पटियाला सेंट्रल जेल में से तीन कैदी फरार हुए थे। कैदी शेर सिंह निवासी गांव वणीये कर जिला अमृतसर को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके लिए पुलिस ने टीमें गठित की थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:28 PM (IST)
पटियाला सेंट्रल जेल से भागा एक कैदी कपूरथला से गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
सेंट्रल जेल से भागा कैदी कपूरथला में गिरफ्तार। (सांकेतिक तस्वीर)

पटियाला, जेएनएन। सेंट्रल जेल से भागे तीन कैदियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। कैदी इंद्रजीत को पटियाला-कपूरथला पुलिस ने साझे ऑपरेशन के अंतर्गत वीरवार काे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि फरार हुए एक कैदी की गिरफ्तारी हुई है। जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा करेंगे।

बता दें कि बीती 26 -27 अप्रैल की मध्य रात्रि को सेंट्रल जेल में से तीन कैदी फरार हुए थे। कैदी शेर सिंह निवासी गांव वणीये कर जिला अमृतसर को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके अलावा जेल में से गायब हुए कैदी इंद्रजीत सिंह उर्फ ध्याना निवासी राणीपुर जिला कपूरथला को अदालत की तरफ से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 10 साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। जेल में से गायब हुआ तीसरा हवालाती जसप्रीत सिंह उर्फ नूपी गांव ढाबी जिला रूपनगर का रहने वाला है नूपी खिलाफ साल 2018 में हत्या और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था और केंद्रीय जेल पटियाला में बंद था। इनमें से कैदी इंद्रजीत की गिरफ्तारी हो गई है और बाकी दोनों की तलाश अभी जारी है।

छह टीमाें काे किया था गठन

सेंट्रल जेल पटियाला से शौचालय की दीवार की ईटें निकालकर भागे दो कैदी व एक हवालाती को पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था। इन छह टीमों को सुपरविजन देने के लिए एसआइटी का गठन कर दिया था। हर टीम को सीसीटीवी कैमरे, मुलाजिमों की भूमिका, फरार आरोपितों के जानकार व उनके पिछले रिकार्ड की पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला

यह भी पढ़ें-लुधियाना के Oxygen प्लांटों के कर्मचारियाें का सम्मान, पुलिस बैंड ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की धुन

chat bot
आपका साथी