कार से शराब बरामद, एक काबू व दो फरार

थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने कार में शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 03:25 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 03:25 AM (IST)
कार से शराब बरामद, एक काबू व दो फरार
कार से शराब बरामद, एक काबू व दो फरार

जासं, लुधियाना : थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने कार में शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी मौके पर फरार हो गए। कार में से 30 बोतल शराब और चार बोतल बीयर बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एएसआइ औंकार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव फुलांवाल स्थित लाल कोठी फ्लैट निवासी कुलवंत कुमार के रूप में हुई है, जबकि ग्यासपुरा के 33 फुटा रोड निवासी अभिषेक और रवि की पुलिस को तलाश है। मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित शराब तस्करी का काम करते हैं। गुरु अमरदास कॉलोनी में दबिश देकर कार को कब्जे में ले लिया और उसी दौरान अभिषेक और रवि पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

चोर व झपटमारों की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी, फरार जागरण संवाददाता, लुधियाना : थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने वाहन चोर व झपटमारी गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एएसआइ राजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान हैबोवाल कलां की गली नंबर 1 निवासी सन्नी भंडारी, जोशी नगर की गली नंबर 7 निवासी विशाल कुमार, बैंक कॉलोनी की गली नंबर बृजेश कुमार, दुर्गा पुरी निवासी अमन शर्मा तथा करतार एवेन्यू निवासी शैंटी के रूप में हुई। पुलिस को मंगलवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त चोर गिरोह के सदस्य वाहन चोरी के साथ साथ झपटमारी की वारदातें करते हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। आज भी वह लोग डिवीजन नंबर 2 के इलाके सिविल अस्पताल के पास घूमते देखे गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सिविल अस्पताल के पास दबिश दी। मगर तब तक वो वहां से फरार हो चुके थे। राजिंदर सिंह ने कहा कि जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी