illegal mining In Ludhiana : लुधियाना के सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग करते एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली छोड़ पांच फरार

सतलुज दरिया में अवैध रूप से माइनिंग करके रेत चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त किए हैं। स

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:20 PM (IST)
illegal mining In Ludhiana : लुधियाना के सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग करते एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली छोड़ पांच फरार
लुधियाना के सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग करते एक गिरफ्तार।

लुधियाना, जेएनएन। illegal mining In Ludhiana : लुधियाना के सतलुज दरिया में अवैध रूप से माइनिंग करके रेत चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त किए हैं। सभी आरोपितों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

थाना सलेम टाबरी पुलिस ने जिला माइनिंग अधिकारी के साथ मिलकर सतलुज दरिया में रेड की थी। पुलिस को देख कर माइनिंग कर रहे दो लोग मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

जिला माइनिंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 4-5 मई की मध्यरात्रि उक्त आरोपित सतलुज दरिया में  अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे। गांव ढोलनवाल में पुलिस की दबिश देख कर तीन लोग  ट्रैक्टर-ट्राली में भरी रेत को खाली प्लाट में फैंककर फरार हो गए। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ हरमेश लाल ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव ढोलनवाल निवासी तलविंदर सिंह, उसका भाई गुरजंट सिंह तथा गांव मंगली निवासी काका के रूप में हुई। थाना लाडोवाल पुलिस ने गांव रजापुर में की गई नाकाबंदी के दौरान रेत से लदे  ट्रैक्टर-ट्राली समेत आ रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एएसआइ संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव नूरपुर बेट निवासी गुरपाल सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-लुधियाना के सरकारी स्कूलाें में प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक 12.30 फीसदी बढ़ी इनरोलमेंट, 17011 बच्चों ने लिया दाखिला

यह भी पढ़ें-लुधियाना के Oxygen प्लांटों के कर्मचारियाें का सम्मान, पुलिस बैंड ने बजाई 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की धुन

chat bot
आपका साथी