125 से अधिक श्रद्धालुओं ने खंडे बाठे का अमृत छका

खालसा पंथ का स्थापना दिवस बैसाखी का पर्व गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब समेत अलग अलग गुरुद्वारा में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:41 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:41 AM (IST)
125 से अधिक श्रद्धालुओं ने खंडे बाठे का अमृत छका
125 से अधिक श्रद्धालुओं ने खंडे बाठे का अमृत छका

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब: खालसा पंथ का स्थापना दिवस बैसाखी का पर्व गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब समेत अलग अलग गुरुद्वारा में मनाया गया। माछीवाड़ा में

गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए भारी संख्या में संगत जुटी। बैसाखी के पवित्र दिवस पर अमृत संचार भी किया गया जिसमें 125 से अधिक श्रद्धालुओं ने खंडे बाठे का अमृत छका। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सरबदयाल सिंह घरियाला अनुसार सुबह आखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और अरदास उपरांत दीवान हाल में दीवान सजाए गए। इस मौके प्रसिद्ध रागी जत्थे जिसमें ग्रंथी हजूरी रागी भाई जसदेव सिंह, अमनप्रीत सिंह, भाई बचित्तर सिंह, भाई मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह खापर खेड़ी, कपूर सिंह काउंके आदि के जत्थों ने गुरू साहिबानों की वारें पेश कर संगतों को निहाल किया। इस समारोह में विशेष तौर पर हलका मुख्य सेवादार संता सिंह उमैदपुर, अकाली नेता हरजतिदर सिंह पवात, हरजीत सिंह शेरियां, परमजीत सिंह ढिल्लों, बाबा मोहण सिंह भी शामिल हुए। इनके अलावा जसवीर सिंह गिल, हरजिदर सिंह गिल, जत्थे. गुरचरन सिंह मेहरबान, जसवीर सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच हरजिदर सिंह छौडिय़ां, इंस्पैक्टर जसवीर सिंह, सुखदेव सिंह, बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, भुपिदर सिंह, अनमोल सिंह, सुखविदर सिंह पटियाला, परमिदर सिंह पंमा, बलजीत सिंह बुर्ज, बाबा हरी सिंह, रुपिदर सिंह, ईमान सिंह काहलों, बलजोत सिंह ग्रेवाल, गुरलीन सिंह, महकदीप सिंह, मक्खण सिंह पाबला, शेर सिंह शेर आदि भी मौजूद थे। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिबों में लंगर भी लगाए गए।

chat bot
आपका साथी