श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाश को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया

गुरुद्वारा नानकसर कलेरां जगराओं में पूर्णमासी के पवित्र दिवस पर श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाश पर्व व शिरोमणि भगत सतगुरु कबीर जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित संत बाबा लक्खा सिंह जी नानकसर कलेरां वालों की प्रेरणा से 451वां खूनदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:29 PM (IST)
श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाश को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया
श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाश को समर्पित रक्तदान शिविर लगाया

जागरण संवाददाता, जगराओं : गुरुद्वारा नानकसर कलेरां जगराओं में पूर्णमासी के पवित्र दिवस पर श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकाश पर्व व शिरोमणि भगत सतगुरु कबीर जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित संत बाबा लक्खा सिंह जी नानकसर कलेरां वालों की प्रेरणा से 451वां खूनदान कैंप लगाया। यह भाई घनैइया जी मिशन सेवा सोसायटी के मुख्य सेवादार जत्थेदार तरनजीत सिंह निमाणा की सरपरस्ती में धर्मेद्र सिंह नानकसर कलेरां वालों के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर संत बाबा लक्खा सिंह ने कहा कि अस्पताल में जिदगी व मौत लड़ाई लड़ रहे बच्चे की मां के आंसू उसके बच्चे की जिदगी नहीं बचा सकते हैं। एक यूनिट ब्लड दान करने से चार कीमती जानों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरां ने खूनदान करने वाली संगत को दा सेवियर कोविड-19 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जसपाल सिंह सैनी, बाबा भुकाना, मंशम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी