बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल में ओलिंपियन सिमरनजीत का सम्मान

ओलिंपियन मुक्केबाज सिमरनजीत कौर का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:07 PM (IST)
बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल में ओलिंपियन सिमरनजीत का सम्मान
बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल में ओलिंपियन सिमरनजीत का सम्मान

संवाद सहयोगी, जगराओं : बीबीएसबी कान्वेंट स्कूल चकर की ओर से लुधियाना जिले के गांव चकर की ओलिंपियन मुक्केबाज सिमरनजीत कौर का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके डायरेक्टर अनिता कुमारी, स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों ने सिमरनजीत कौर को हार पहनाए। डायरेक्टर अनीता कुमारी ने विद्यार्थियों को सिमरनजीत कौर द्वारा तय की गई मंजिल पर चलने और आने वाले समय में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के चेयरमैन सतीश कालड़ा ने कहा कि गांव की होनहार बेटी ने ओलिंपिक खेलों में भाग लेकर केवल गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान रजिद्र बावा , वाइस चेयरमैन हरकृष्ण भगवान दास बावा, वाइस प्रेसिडेंट सनी अरोडा, मैनेजिग डायरेक्टर शाम सुंदर और डायरेक्टर अनिता कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी