बुजुर्गो का टीकाकरण को बूस्टर डोज

कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में आम लोगों ने वायरस के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:39 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:39 AM (IST)
बुजुर्गो का टीकाकरण को बूस्टर डोज
बुजुर्गो का टीकाकरण को बूस्टर डोज

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में आम लोगों ने वायरस के खिलाफ जंग छेड़ दी है। वीरवार को जिले में 60 साल से अधिक उम्र के 1092 और 45 से 59 उम्र के के 249 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं, 81 फ्रंटलाइन और 361 हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके अलावा 272 हेल्थ केयर वर्करों और 19 फ्रंट लाइन वर्करों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। वीरवार को कुल 2074 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। तीन फरवरी से फ्रंटलाइन वर्करों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुई थी। उस समय सीपी राकेश अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर, एडीसी डिवेलपमेंट सहित पुलिस विभाग के आला अफसरों ने वैक्सीनेशन करवाई थी। अब तक.. पहली डोज :

20639 हेल्थ केयर वर्कर

9217 फ्रंटलाइन वर्कर

980 लोग 45 से 60 साल के बीच

3239 लोग 60 साल से अधिक उम्र दूसरी डोज :

13078 हेल्थ केयर वर्कर

19 फ्रंटलाइन वर्कर

chat bot
आपका साथी