रेलवे के निजीकरण के विराेध में उतरी एनआरएमयू, लुधियाना में केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनअारएमयू) के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर कई अाराेप लगाए। उन्हाेंने कहा कि माेदी सरकार कई विभागाें का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:42 PM (IST)
रेलवे के निजीकरण के विराेध में उतरी एनआरएमयू, लुधियाना में केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रेलवे के निजीकरण के विराेध में उतरी एनआरएमयू, लुधियाना में केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

लुधियाना, जेएनएन। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनअारएमयू) के कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण किए जाने पर गेट रैली निकालकर विरोध जताया यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को 11:00 बजे रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 पर जमा होकर रेल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन सरकार रेलवे का निजीकरण कर देश में बेरोजगारी ला रही है। उन्होंने कहा कि कई सालाें से मुनाफे में चल रहे रेल को घाटे के दायरे में दिखाना शुरू कर दिया है जोकि निंदनीय है।

यूनियन लीडर अशोक कुमार, अमरजीत सिंह, सचिन कुमार, अजय कुमार व परमवीर सिंह आदि ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करना बंद करें नहीं तो यूनियन संघर्ष को तेज करते हुए रेल का चक्का जाम कर देगी। इस अवसर पर भारी संख्या में यूनियन समर्थक शामिल रहे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी