एनआरआइ ने विद्यार्थियों की फीस के लिए दिए दो लाख रुपये

कनाडा में बसते राजिदर सिंह मठाड़ू ने अपनी माता जी की याद में कालेज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए दो लाख रुपये की राशि दान की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:52 PM (IST)
एनआरआइ ने विद्यार्थियों की फीस के लिए दिए दो लाख रुपये
एनआरआइ ने विद्यार्थियों की फीस के लिए दिए दो लाख रुपये

जागरण संवाददाता, खन्ना : कनाडा में बसते राजिदर सिंह मठाड़ू ने अपनी माता जी की याद में कालेज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए दो लाख रुपये की राशि दान की। प्रिसिपल डा. आरएस झांजी ने बताया कि कालेज के साथ लगते गांव माजरा रहौण के मूल निवासी और अब कनाडा निवासी राजिन्दर सिंह मठाड़ू ने अपनी माता जी स्वर्गीय गुरदेव कौर मठाड़ू यादगारी स्कालरशिप के तौर पर एएस कालेज खन्ना से शिक्षा प्राप्त कर रहे होशियार और जरूरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करने के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि कालेज को प्रदान की। उनके परिवारिक सदस्य गुरप्रीत सिंह मठाड़ू ने इसका चेक मैनेजमेंट और स्टाफ को सौपा। इस मौके कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान शमिदर सिंह मिटू, महासचिव एडवोकेट बरिन्दर डेविट, कालेज सचिव तजिन्दर शर्मा, एएस कालेज आफ एजुकेशन के सचिव दिनेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी