लुधियाना में बोले एडीआरएम बलवीर सिंह- फर्जी टीटीई मामले में आरोपित से संबंध रखने वालों पर होगी कार्रवाई

फिरोजपुर रेल मंडल के एडीआरएम बलवीर ने लुधियाना रेलवे का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने फर्जी टीटीई मामले से संबंधित तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। वहीं जीआरपी ने लगातार आरोपित से संबंध रखने वाले रेल अधिकारियों और टीटीई को बुलाकर बयान दर्ज कर रही है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:15 PM (IST)
लुधियाना में बोले एडीआरएम बलवीर सिंह- फर्जी टीटीई मामले में आरोपित से संबंध रखने वालों पर होगी कार्रवाई
फिरोजपुर रेल मंडल के एडीआरएम बलवीर सिंह रेल अधिकारी से मीटिंग करते हुए।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। ट्रेनों में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों से उगाही करने वाले आरोपित से संबंध रखने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। मामले में नॉर्दन रेलवे की ओर से हिदायत दी गई है कि आरोपित फर्जी टीटीई से संबंध रखने वाले उन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई हो जिन्होंने इतनी बड़ी गलती की है। वीरवार को फिरोजपुर रेल मंडल के एडीआरएम बलवीर सिंह ने लुधियाना रेलवे का जायजा लिया और इसी दौरान उन्होंने फर्जी टीटीई मामले से संबंधित तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। वहीं जीआरपी ने लगातार आरोपी से संबंध रखने वाले रेल अधिकारियों और टीटीई को बुलाकर बयान दर्ज कर रही है।

वीरवार को एडीआरएम के जाने के बाद से ही रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है और जिन अधिकारियों या टीटीई से आरोपित की बातचीत हुई थी वह सकते में है। वहीं मामले पर रेलवे विजिलेंस की भी पैनी नजर है ताकि कोई गड़बड़ी ना हो सके और भविष्य में रेलवे में इस तरह का गोरखधंधा ना हो सके। मामले के बारे में एडीआरएम बलबीर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि फर्जी टीटीई मामले की जांच रेलवे विजिलेंस कर रही है और जांच पूरी होने पर सख्त कार्रवाई होगी। 

chat bot
आपका साथी