पंजाबियों के हकों से कोई समझौता नहीं : बैंस

लोक इंसाफ पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 44 के दुगरी अर्बन एस्टेट फेज दो में बैठक की गई। इसमें अगले साल के शुरू में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:23 PM (IST)
पंजाबियों के हकों से कोई समझौता नहीं : बैंस
पंजाबियों के हकों से कोई समझौता नहीं : बैंस

जासं, लुधियाना : लोक इंसाफ पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 44 के दुगरी अर्बन एस्टेट फेज दो में बैठक की गई। इसमें अगले साल के शुरू में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया। पार्टी प्रधान एवं हलका आत्मनगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस खास तौर पर मौजूद रहे। वरिष्ठ नेता निर्भय सिंह एवं गुरजोध सिंह खास तौर पर मौजूद थे। बैंस ने सभी पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाए।

बैंस ने कहा कि एक तरफ लोक इंसाफ पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की समस्याओं का निपटारा करने में भी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के हकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पार्टी पंजाबियों के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी है। इस मौके पर गुरचरण सिंह, जगीर सिंह, जीत सिंह, जगप्रीत सिंह, गोगी शर्मा के अलावा कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी